
आईफोन का मरम्मत करना होगा आसान, कंपनी जल्द शुरू करेगी खास योजना
क्या है खबर?
आईफोन यूजर्स आसान तरीके से अपने डिवाइस का मरम्मत कर सकें इसके लिए ऐपल ने एक नई योजना की घोषणा की है।
नई योजना के तहत कंपनी रीसाइकिल किए गए पुर्जों का उपयोग करके आईफोन की मरम्मत करने की अनुमति देगी, जिससे यूजर्स के लिए आईफोन को ठीक करना आसान हो जाएगा।
ऐपल डिवाइस के सीरियल नंबर की आवश्यकता को समाप्त करके मरम्मत प्रक्रिया को और सरल बना रही है।
आईफोन
कुछ आईफोन मॉडल का ही हो सकेगा ऐसे मरम्मत
आने वाले महीनों में कुछ आईफोन मॉडल इन रीसाइकिल किए गए पुर्जों का उपयोग करके मरम्मत के लिए पात्र होंगे।
इस कदम का उद्देश्य ग्राहकों को अधिक विकल्प देना, उनके डिवाइस को लंबे समय तक चलाना और मरम्मत के पर्यावरणीय प्रभाव को कम करना है।
रीसाइकिल किए गए पुर्जे नए पुर्जों की तरह ही सुरक्षा, संरक्षा और गोपनीयता मानकों को पूरा करेंगे। कंपनी बताएगी रिपेयर में इस्तेमाल किया गया पार्ट नया है या रीसाइकिल किया गया है।
कंपनी
कंपनी ने क्या कहा?
ऐपल के हार्डवेयर इंजीनियरिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जॉन टर्नस ने बताया कि ऐपल हमेशा अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करने का प्रयास करती है।
उन्होंने ने कहा है कि कंपनी यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है कि रीसाइकिल किए गए पुर्जे नए पुर्जों की तरह ही सुरक्षा, संरक्षा और गोपनीयता मानकों को पूरा करें। भविष्य के आईफोन मॉडल रीसाइकिल किए गए बायोमेट्रिक सेंसर भी सपोर्ट करेंगे।