रिलायंस जियो वैलेंटाइन डे ऑफर: चुनिंदा प्रीपेड प्लान पर मिलेगा 87GB डाटा और बहुत कुछ
क्या है खबर?
रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए चुनिंदा प्रीपेड प्लान पर एक नए वैलेंटाइन डे ऑफर की घोषणा की है। चुनिंदा प्रीपेड प्लान के साथ यूजर्स को 87GB तक मुफ्त मोबाइल डाटा मिलेगा।
नए ऑफर के साथ एग्जिगो पर 4,500 रुपये या उससे अधिक की फ्लाइट बुकिंग पर 750 रुपये तक और फर्न्स और पेटल्स ऐप से 799 रुपये के ऑर्डर पर 150 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिलेगा। जियो यूजर्स मैकडॉनल्ड्स पर भी कुछ मुफ्त ऑर्डर कर सकते हैं।
रिचार्ज प्लान
जियो वैलेंटाइन डे ऑफर वाले प्रीपेड प्लान
जियो के 249 रुपये के प्लान में 23 दिनों की वैधता के साथ 2GB दैनिक डाटा मिलता है।
349 रुपये के प्रीपेड प्रतिदिन 2.5GB डेटा मिलता है और इसकी वैधता 30 दिनों की है।
899 रुपये का प्रीपेड प्लान 2.5GB दैनिक डाटा के साथ आता है और यह 90 दिनों की वैधता अवधि के साथ आता है।
2,999 रुपये के प्लान में 2.5GB दैनिक डाटा के साथ मुफ्त 87GB मोबाइल डाटा मिलता है। इस प्लान की वैधता 388 दिन है।