Page Loader
रिलायंस जियो ने पेश किया 61 रुपये का 5G रिचार्ज प्लान, जानें क्या है खास
नए रिचार्ज प्लान के तहत यूजर्स को 61 रुपये में 6GB 5G डाटा मिलता है

रिलायंस जियो ने पेश किया 61 रुपये का 5G रिचार्ज प्लान, जानें क्या है खास

Jan 09, 2023
10:08 pm

क्या है खबर?

रिलायंस जियो ने प्रीपेड यूजर्स के लिए अपना पहला 5G रिचार्ज प्लान पेश किया है। नए रिचार्ज प्लान के तहत यूजर्स को 61 रुपये में 6GB 5G डाटा मिलता है। इस प्लान की वैधता आपके सक्रिय प्लान के समान होगी। यह 5G डाटा प्लान 209 रुपये, 199 रुपये, 179 रुपये, 149 रुपये और 119 रुपये के प्रीपेड प्लान पर लागू है। बता दें, रिलायंस जियो वर्तमान में देश के 70 से अधिक शहरों और 5G सेवाएं शुरू कर चुकी है।

जानकारी

इन शहरों में उपलब्ध है जियो 5G

रिलायंस जियो ने पिछले साल 4 अक्टूबर को दिल्ली, मुंबई, वाराणसी और कोलकाता अपने 5G सेवाओं को लॉन्च किया था। इसके बाद अक्टूबर में ही जियो ने चेन्नई और नाथद्वार में भी अपने 5G नेटवर्क का विस्तार किया था। नवंबर में जियो ने बेंगलुरु, हैदराबाद, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद, पुणे और गुजरात के सभी जिलों में भी 5G सेवा को लॉन्च किया। दिसंबर में जियो ने लखनऊ, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम और गुंटूर जैसे कुछ और शहरों में 5G कवरेज जोड़ा।