रेडमी नोट 13 प्रो+ 5G वर्ल्ड चैंपियन एडिशन हुआ लॉन्च, जानें कितनी है कीमत
रेडमी ने भारतीय बाजार में अपने रेडमी नोट 13 प्रो+ 5G वर्ल्ड चैंपियन एडिशन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने स्मार्टफोन के इस खास एडिशन को अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन के साथ मिलकर तैयार किया है। इसके रियल पैनल पर व्हाइट और ब्लू स्ट्राइप्स के साथ डुअल-टोन डिजाइन दिया गया है। रेडमी नोट 13 प्रो+ का यह नया मॉडल AFA ब्रांडिंग के साथ एक एक्सक्लूसिव बॉक्स और एक्सेसरीज के साथ आता है।
इस चिपसेट से लैस है हैंडसेट
रेडमी नोट 13 प्रो+ मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 अल्ट्रा चिपसेट से लैस है, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 12GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। बॉक्स के बाहर हैंडसेट एंड्रॉयड 14 पर बूट करता है। हैंडसेट में 1,220x2,712 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ 6.67 इंच की AMOLED स्क्रीन मिलती है। इसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
15 मई से शुरू होगी बिक्री
हैंडसेट के रियर पैनल पर 200MP का मुख्य, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रेडमी नोट 13 प्रो+ 5G वर्ल्ड चैंपियन एडिशन की कीमत 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 34,999 रुपये है। यह 15 मई से फ्लिपकार्ट, अमेजन, शाओमी रिटेल स्टोर और www.mi.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ICICI बैंक कार्ड से भुगतान करने वाले ग्राहकों को 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।