Page Loader
खत्म हुआ इंतजार, भारत में लॉन्च हुए रेडमी नोट 10 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स

खत्म हुआ इंतजार, भारत में लॉन्च हुए रेडमी नोट 10 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स

Mar 04, 2021
04:10 pm

क्या है खबर?

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रेडमी ने नोट 10 सीरीज के सारे स्मार्टफोन्स को भारतीय बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन्स नोट 10, नोट 10 प्रो और नोट 10 प्रो मैक्स को लॉन्च किया है। अच्छे कैमरा सेटअप और दमदार बैटरी वाले इन स्मार्टफोन्स का भारतीय ग्राहक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इन्हें खरीदने के इच्छुक ग्राहक इनके फीचर्स और कीमत नीचे से जाने लें।

जानकारी

तीनों स्मार्टफोन्स में दी गई बड़ी स्क्रीन्स

रेडमी नोट 10 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स में पंच होल कट आउट, स्लिम बेजेल्स और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं। नोट 10 में 6.43 इंच की फुल HD+ सुपर AMOLED स्क्रीन दी है, जबकि प्रो और प्रो मैक्स वेरिएंट में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले लगी है। इन तीनों स्मार्टफोन्स को तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन्स में उतारा गया है।

फीचर्स

इन फीचर्स से लैस हैं स्मार्टफोन्स

इनके अन्य फीचर्स की बात करें तो रेडमी नोट 10 में स्नैपड्रैगन 678 चिपसेट और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, नोट 10 प्रो और प्रो मैक्स में 5,020mAh की बैटरी और स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है। ये तीनों स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12 पर चलते हैं। इनमें 8GB तक रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

कैमरा

कैसे हैं कैमरे सेटअप्स?

इस सीरीज के बेस वेरिएंट नोट 10 में 48MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा वाइड, 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। साथ ही सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा लगा है। वहीं, प्रो वेरिएंट में 64MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा वाइड, 5MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा लगा है। प्रो मैक्स में 108MP का प्राइमरी सेंसर के अलावा बाकी सेंसर्स प्रो के समान ही हैं।

सेल

कब होगी पहली सेल?

नोट 10 की पहली सेल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स अमेजन आदि पर 16 मार्च से शुरू हो जाएगी। वहीं, नोट 10 प्रो 17 मार्च और प्रो मैक्स 18 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। पहली सेल में इन्हें खरीदते समय ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड और मासिक किस्त पर 1,500 रुपये तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा इन स्मार्टफोन्स पर जियो बेनिफिट्स भी मौजूदा होगा। 349 रुपये का रिचार्ज करने पर 10,000 रुपये तक के लाभ मिलेंगे।

कीमत

क्या है कीमत?

नोट 10 के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये और 6GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है। प्रो के 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले की कीमत 15,999 रुपये, 6GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये और 8GB और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। प्रो मैक्स 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ 19,999 रुपये और 8GB और 128GB स्टोरेज के साथ 21,999 रुपये में मिलेगा।