रेडमी K70 गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, 16GB रैम समेत मिलेंगे ये फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी इस महीने के अंत तक अपने रेडमी K70 सीरीज को लॉन्च कर सकती है, जिसमें रेडमी K70, रेडमी K70e और रेडमी K70 प्रो मॉडल शामिल होंगे। रेडमी K70 हैंडसेट को हाल ही में बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर मॉडल नंबर 2311DRK48C के साथ लिस्ट किया गया है। गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंशन 8300 चिपसेट से लैस होगा, जिसे कंपनी इस महीने के अंत में लॉन्च करने वाली है।
रेडमी K70 में होगी 16GB रैम
गीकबेंच के सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में रेडमी K70 को क्रमशः 1,248 और 4,177 अंक मिले हैं। हैंडसेट के चिपसेट को 16GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। लीक रिपोर्ट के अनुसार, इस हैंडसेट में कंपनी 5,000mAh की बैटरी दे सकती है, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इसमें 1.5K पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ एक बड़ी OLED डिस्प्ले मिल सकती है।
रेडमी K70 प्रो को मिलेगा स्नैपड्रैगन चिपसेट
रेडमी K70 प्रो में क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ आएगा, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2K पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट वाली OLED डिस्प्ले मिलेगी। हैंडसेट में 5,120mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। रेडमी K70 सीरीज के डिवाइस बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 14 आधारित हाइपरOS पर बूट करेंगे।