रेडमी A3 भारत में 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
शाओमी की सब-ब्रांड रेडमी ने भारतीय बाजार में अपने A सीरीज के एक और स्मार्टफोन रेडमी A3 को आज (14 फरवरी) लॉन्च किया है। रेडमी A3 मिडनाइट ब्लैक, लेक ब्लू और ऑलिव ग्रीन कलर वेरिएंट और 3 स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसमें वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले है और यह मीडियाटेक हेलिओ G36 चिपसेट से लैस है। हैंडसेट की बिक्री 23 फरवरी से फ्लिपकार्ट और शाओमी के रिटेल पार्टनर्स के माध्यम से शुरू होगी।
रेडमी A3 में है 6.71 इंच की डिस्प्ले
रेडमी A3 में 1,600x700 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz टच सैंपलिंग और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.71 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। नया रेडमी स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G36 चिपसेट से लैस है, जिसे 6GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। यह वर्चुअल रैम फीचर को भी सपोर्ट करता है, जिससे इसके रैम को 12GB तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 13 (गो एडिशन) पर बूट करता है।
रियर पैनल पर है 8MP का कैमरा
रेडमी A3 के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 8MP का मुख्य और एक अन्य कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में लंबे बैकअप के लिए 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके 3GB+64, 4GB+128GB और 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत क्रमशः 7,299 रुपये, 8,299 रुपये और 9,299 रुपये है।