रेडमी A2 और रेडमी A2+ हेलियो G36 चिपसेट के साथ लॉन्च, जानिए फीचर्स
शाओमी ने रेडमी A2 और रेडमी A2+ को बजट स्मार्टफोन के रूप में भारत में लॉन्च कर दिया है। दोनों हैंडसेट सी ग्रीन, एक्वा ब्लू और क्लासिक ब्लैक कलर ऑप्शन में आते हैं। कीमत की बात करें तो रेडमी A2 कई स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जिसमें 2GB+32GB वेरिएंट की कीमत 6,299 रुपये, 2GB+64GB वेरिएंट की 6,799 रुपये और 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की 7,999 रुपये है। रेडमी A2+ सिंगल (4GB+64GB) स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 8,499 रुपये है।
रेडमी A2 और रेडमी A2+ के फीचर्स
रेडमी A2 और रेडमी A2+ में 1600x720 पिक्सल रेजोल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 120Hz टच सैंपल रेट सपोर्ट के साथ 6.52 इंच की IPS LCD डिस्प्ले है। दोनों स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो G36 चिपसेट से लैस हैं और 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इनमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है। सेल्फी के लिए दोनों फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा है और इनके रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 8MP का मुख्य कैमरा और एक अन्य कैमरा है।