
रेडमी 12 की कीमत लॉन्च से पहले हुई लीक, इन फीचर्स से लैस होगा फोन
क्या है खबर?
शाओमी के स्वामित्व वाली कंपनी रेडमी भारतीय बाजार में 1 अगस्त को अपने रेडमी 12 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी।
आधिकारिक लॉन्च से पहले टिपस्टर अभिषेक यादव ने आगामी स्मार्टफोन की कीमत लीक कर दी है।
लीक के अनुसार, रेडमी 12 4G के 4GB+128GB और 6GB+128GB वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है।
रेडमी 12 5G को 6GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जा सकता है, जिसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपये होने की उम्मीद है।
फीचर्स
रेडमी 12 के फीचर्स
रेडमी 12 में 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.79 इंच की LCD डिस्प्ले होगी।
हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 5G चिपसेट हो सकता है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।
इसमें 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
फोन में पीछे की तरफ 50MP प्राइमरी सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर वाला डुअल-कैमरा सेटअप और आगे 5MP का सेल्फी कैमरा है।