Page Loader
रेडमी 12 लॉन्च से पहले गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, जानिए संभावित फीचर्स
रेडमी 12 में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है (तस्वीर: रेडमी)

रेडमी 12 लॉन्च से पहले गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, जानिए संभावित फीचर्स

Jul 22, 2023
01:30 pm

क्या है खबर?

शाओमी के स्वामित्व वाली कंपनी रेडमी भारत में 1 अगस्त को अपने रेडमी 12 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। आधिकारिक लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन को मॉडल नंबर 23076RN4BI के साथ बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार, इसमें एड्रेनो 613 GPU के साथ 2.2GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जो संभवतः स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 5G चिपसेट हो सकता है। स्मार्टफोन में 8GB रैम होगी और यह एंड्रॉयड 13 आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

फीचर्स

रेडमी 12 के फीचर्स

रेडमी 12 में 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.79 इंच की LCD डिस्प्ले होगी। हैंडसेट के 5G चिपसेट को 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। फोन में पीछे की तरफ 50MP प्राइमरी सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर वाला डुअल-कैमरा सेटअप और आगे 5MP का सेल्फी कैमरा है। इसमें 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।