
लॉन्च हुआ शाओमी का रेडमी 10C स्मार्टफोन, जानें क्या हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
क्या है खबर?
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने नए स्मार्टफोन रेडमी 10C को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को नाइजीरिया में 14 मार्च को लॉन्च किया है।
हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा करते हुए ट्विटर पर फोन की तस्वीरें शेयर की हैं, लेकिन इसे अभी आधिकारिक साइट पर लिस्ट नहीं किया गया है।
रेडमी 10C फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर, वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले, एलईडी फ्लैश और एक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
रिपोर्ट
कंपनी ने ट्विटर पर दी लॉन्च की जानकारी
शाओमी ने अपने ट्विटर के नाइजीरिया हैंडल पर देश में रेडमी 10C के लॉन्च की जानकारी दी।
हैंडसेट को फिलहाल नाइजीरिया में शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया गया है। कंपनी ने अभी तक इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तृत जानकारी भी साझा नहीं की है।
रेडमी 10C स्मार्टफोन को रेडमी 9C के सक्सेसर के रुप में लॉन्च किया गया है, जिसे 2020 में मलेशिया में लॉन्च किया गया था।
डिस्प्ले और डिजाइन
फोन में मिलता है HD+ IPS LCD डिस्प्ले
रेडमी 10C में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन, बॉटम बेजल और एक रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह एक चौकोर-ईश कैमरा इकाई के साथ एक बनावट वाले रियर पैनल को स्पोर्ट करता है।
रेडमी 10C हैंडसेट में 6.71 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है।
रेडमी 10C स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शंस- ब्लू, ब्लैक और ग्रीन में पेश किया गया है।
इसको 4GB रैम+64GB और 4GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया गया है।
प्रोसेसर
फोन में मिलता है स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर
रेडमी 10C में पीछे की तरफ दो सेंसर्स वाला चौकोर कैमरा मॉड्यूल मिलता है, जिसमें 50MP का मुख्य शूटर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है।
रेडमी 10C स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट मिलता है, जिसमें 4GB रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11-आधारित MIUI पर काम करता है और इसमें 18W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और टाइप-C पोर्ट मिलते हैं।
जानकारी
इतनी होगी रेडमी 10C फोन की कीमत
रेडमी 10C के 4GB रैम+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत NGN 78,000 (लगभग 14,400 रुपये) है, जबकि 4GB रैम+128GB मॉडल की कीमत NGN 87,000 (लगभग 16,000 रुपये) रखी गई है। यह स्मार्टफोन नाइजीरिया में कुछ खुदरा स्टोर्स के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध है।