रियलमी X7 प्रो का ग्लोबल लॉन्च 17 दिसंबर को, मिलेंगे दमदार फीचर्स
क्या है खबर?
टेक कंपनी रियलमी ग्लोबल मार्केट में नया स्मार्टफोन रियलमी X7 प्रो (Realme X7 Pro) लॉन्च करने जा रही है।
इस फोन का ग्लोबल लॉन्च वर्चुअल इवेंट में 17 दिसंबर को होगा।
रियलमी यह डिवाइस चीन में पहले ही लॉन्च कर चुकी है, जहां इससे सितंबर महीने में पर्दा उठाया गया था।
ग्लोबल लॉन्च के साथ ही यह फोन भारत में भी उपलब्ध होगा या नहीं, इसपर कंपनी की ओर से कुछ नहीं कहा गया है।
डिस्प्ले
120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले
कंपनी ग्लोबल मार्केट में भी रियलमी X7 प्रो का चाइनीज वर्जन ही लॉन्च करेगी, ऐसे में फोन के सारे स्पेसिफिकेशंस सामने आ चुके हैं।
रियलमी X7 प्रो में 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले पंच होल सेल्फी कैमरा डिजाइन के साथ मिलेगा। फुल HD+ रेजोल्यूशन डिस्प्ले में रियलमी 120Hz हाई रिफ्रेश रेट भी दे रहा है।
फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000+ चिपसेट 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ मिलता है।
कैमरा
64MP क्वॉड कैमरा सेटअप
रियलमी X7 प्रो के रियर पैनल पर 64MP प्राइमरी सेंसर वाला क्वॉड कैमरा सिस्टम दिया गया है।
कैमरा मॉड्यूल में 64MP मेन सेंसर के अलावा 8MP का सुपरवाइड लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
कंपनी कैमरा यूआई में बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस के लिए नाइट मोड और स्पेशल इफेक्ट्स भी दे रही है।
बैटरी
65W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी
लंबे बैकअप के लिए रियलमी X7 प्रो में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है।
फोन में एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड रियलमी यूआई दिया गया है।
चीन में इस फोन को 6GB और 8GB रैम ऑप्शंस में 128GB स्टोरेज के साथ उतारा गया है लेकिन ग्लोबल मार्केट में इसके और भी वेरियंट्स आ सकते हैं।
ग्लोबल मार्केट में फोन की कीमत लॉन्च इवेंट के दौरान सामने आएगी।
जानकारी
साल 2020 में किया कमाल
रियलमी के लिए साल 2020 काफी अच्छा रहा और इस साल कंपनी ने भारत में स्मार्टवॉच, स्मार्टबैंड, वायरलेस इयरबड्स और स्मार्ट टीवी जैसे प्रोडक्ट्स लॉन्च किए। इस साल रियलमी सबसे तेज ग्रोथ करने वाला ब्रैंड भी बना है।