रियलमी P1 प्रो की बिक्री भारत में शुरू, जानें कीमत और फीचर्स
रियलमी ने 15 अप्रैल को भारतीय बाजार में अपने 2 नए बजट स्मार्टफोन रियलमी P1 और रियलमी P1 प्रो को लॉन्च किया था। पिछले हफ्ते कंपनी ने रियलमी P1 5G के साथ अपने रियलमी P1 प्रो रेड लिमिटेड एडिशन को सीमित समय के लिए बिक्री के लिए उपलब्ध कराया था। कंपनी ने अब आज (30 अप्रैल) से रियलमी P1 प्रो की भी बिक्री शुरू कर दी है। इच्छुक खरीदार इसे फ्लिपकार्ट और कंपनी की अधिकारी वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
हैंडसेट में है 6.7 इंच की डिस्प्ले
रियलमी P1 प्रो में 6.7 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले है, जो FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 5G चिपसेट से लैस है, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 14 OS पर चलता है। बैटरी की बात करें तो फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 45W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
सेल्फी के लिए इसमें है 16MP का कैमरा
रियलमी P1 प्रो के रियर पैनल पर 50MP का मुख्य और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। रियलमी P1 प्रो के 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः 21,999 रुपये और 22,999 रुपये है। आप इसे फीनिक्स रेड और पैरट ब्लू रंग विकल्प में खरीद सकते हैं। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी हैंडसेट के दोनों मॉडल पर 2,000 रुपये तक छूट दे रही है।