Page Loader
रियलमी GT 6T भारत में 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, 29 मई से शुरू होगी बिक्री 
रियलमी GT 6T भारत में 5,500mAh बैटरी के साथ लॉन्च (तस्वीर: रियलमी)

रियलमी GT 6T भारत में 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, 29 मई से शुरू होगी बिक्री 

May 22, 2024
03:44 pm

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने आज (22 मई) भारतीय बाजार में अपने रियलमी GT 6T स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह फोन रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट, अमेजन और मेनलाइन स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा और इसकी बिक्री 29 मई को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। खरीदारों को कंपनी बैंक ऑफर के तहत रियलमी GT 6T पर 4,000 रुपये तक छूट प्रदान करेगी। खरीदार इसे EMI पर भी खरीद सकेंगे।

फीचर्स

रियलमी GT 6T में है AMOLED डिस्प्ले

रियलमी GT 6T में 2,780x1,264 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 6,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले है। यह डॉल्बी विज़न सपोर्ट के साथ DCI-P3 कलर गैमट का 100 प्रतिशत कवर करता है। बेहतर प्रदर्शन के लिए यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट से लैस है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह 4 स्टोरेज विकल्प में आता है।

फीचर्स

रियर पैनल पर हैं 2 कैमरे

इसके रियर पैनल पर 2 कैमरे हैं, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य और 8MP का एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। फ्रंट पैनल पर इसमें 32 एमपी का सेल्फी कैमरा मिलता है। रियलमी GT 6T में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी है। इसके 8GB+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256 और 12GB+512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत क्रमशः 30,000 रुपये, 33,999 रुपये, 35,999 रुपये और 39,999 रुपये है।