आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी रियलमी C20 की पहली सेल, मिलेगा कैशबैक
क्या है खबर?
रियलमी के लेटेस्ट एंट्री लेवल स्मार्टफोन C20 की आज यानी 13 अप्रैल को पहली सेल है।
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आज दोपहर 12 बजे से इसकी सेल शुरू हो जाएगी और पहली सेल के दौरान स्मार्टफोन खरीदने पर ग्राहकों को कैशबैक के साथ-साथ कई शानदर ऑफर्स भी मिलेंगे।
साथ ही ग्राहकों के पास इसे मासिक किस्त पर खरीदने का मौका भी होगा।
कंपनी के इस किफायती स्मार्टफोन की कीमत, फीचर्स और ऑफर्स जानने के लिए यह खबर पढ़ें।
जानकारी
स्मार्टफोन में दी गई 6.5 इंच की डिस्प्ले
रियलमी C20 की बॉडी मेटालिक है और इसे कूल ग्रे और कूल ब्लू कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है।
बता दें कि कंपनी का यह किफायती स्मार्टफोन गोरिल्ला ग्लास 3 डिस्प्ले प्रोटेक्शन के साथ उपलब्ध है।
इसके साथ ही रियलमी C20 में 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 720X1600 पिक्सल वाली 6.5 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है।
कैमरा सेटअप
स्मार्टफोन में दिए गए इतने कैमरे
रियलमी C20 में पीछे और आगे दोनों तरफ एक-एक कैमरा दिया गया है।
इसमें पीछे की ओर 8MP के सेंसर के साथ-साथ LED फ्लैश दिया गया है। वहीं, सेल्फी प्रेमियों के लिए रियलमी C20 में 5MP का सिंगल फ्रंट लगी ।
इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।
वहीं, इसका फ्रंट कैमरा 30fps पर फुल HD वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
फीचर्स
कितनी है स्मार्टफोन की RAM?
रियलमी के इस किफायती स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलिओ G35 ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर रियलमी UI पर चलता है। इसमें 2GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 32GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। हालांकि, स्टोरेज को SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
इसके अलावा रियलमी C20 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए मिलते हैं ये ऑप्शन्स
रियलमी के C20 स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और कंपास सेंसर आदि लगे हुए हैं।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इस किफायती स्मार्टफोन में डुअल SIM स्लॉट, ब्लूटूथ 5.1 और वाई-फाई 802.11 दिया गया है।
इसके अलावा रियलमी के C20 स्मार्टफोन में माइक्रो USB 2.0 पोर्ट, ऑडियो जैक और GPS के साथ GLONASS और BDS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
जानकारी
क्या है कीमत और ऑफर्स?
पहली सेल में इसे खरीदने पर ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने वाले ग्राहक को पांच प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। नो कॉस्ट मासिक किस्त की शुरुआत 1,134 रुपये से होगी। इस पर 6,250 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा।इसकी कीमत 6,799 रुपये है।