रियलमी 10 प्रो+ 5G को आज केवल 999 रुपये में खरीद सकते हैं आप, जानिए ऑफर
रियलमी 10 प्रो+ 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की मूल कीमत 25,000 रुपये है, लेकिन आज फ्लिपकार्ट के जरिए आप इसे केवल 999 रुपये में खरीद सकते हैं। रियलमी का यह स्मार्टफोन वर्तमान में फ्लिपकार्ट पर 24,999 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर आप इस डिवाइस पर 24,000 तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं, जिससे इसकी कीमत घटकर महज 999 रुपये रह जाती है।
रियलमी 10 प्रो+ 5G के फीचर्स
रियलमी 10 प्रो+ 5G में 2412×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 5G चिप्स द्वारा संचालित है और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गयी है। इसके रियल पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108MP का मुख्य कैमरा, 8MP वाइड एंगल सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ जोड़ा गया है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है।