Page Loader
रवि जयपुरिया ने परिवार में बंटवारे के बाद अकेले संभाला कारोबार, जानिए इनकी संपत्ति 
रवि जयपुरिया का जन्म राजस्थान के जयपुर में हुआ था

रवि जयपुरिया ने परिवार में बंटवारे के बाद अकेले संभाला कारोबार, जानिए इनकी संपत्ति 

May 16, 2023
01:12 pm

क्या है खबर?

RJ कॉर्प के चैयरमैन रवि जयपुरिया भारत के एक प्रमुख व्यवसायी हैं। उनका जन्म 28 नवंबर, 1954 को राजस्थान के जयपुर में हुआ था। भारत में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद वह बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका चले गए। पढ़ाई के बाद 1985 में वह भारत लौट आए और अपने परिवार के व्यवसाय में शामिल हो गए, जो कोका-कोला के बॉटलर (बॉटल पैक करने वाली कंपनी) के रूप में काम करती है।

संपत्ति

रवि जयपुरिया की संपत्ति 

रवि के परिवार में 1987 में बंटवारा हुआ, जिसमें बॉटलिंग प्लांट की जिम्मेदारी इनके हिस्से में आई और इन्होंने पेप्सिको के साथ काम करना शुरू कर दिया। 1992 में इन्होंने RJ कॉर्प की स्थापना की, जो पेय पदार्थ, फास्ट फूड, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी है। यह कंपनी KFC, पिज्जा हट और कोस्टा कॉफी आउटलेट भी संचालित करती है। फोर्ब्स के अनुसार, रवि की अनुमानित कुल संपत्ति 756 अरब रुपये से अधिक है।