
पुतिन रूस में बंद करना चाहते हैं व्हाट्सऐप, स्वदेशी मैसेजिंग ऐप लॉन्च करने की योजना
क्या है खबर?
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप रूस में जल्द ही बंद हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अब अधिकारियों से कह रहे हैं कि वे व्हाट्सऐप का उपयोग बंद करें और भविष्य में आने वाली राष्ट्रीय मैसेजिंग सेवा को अपनाएं। व्हाट्सऐप रूस में अभी अंतिम विदेशी मैसेजिंग ऐप बचा है, जिसे खत्म करने की योजना बनाई जा रही है। राष्ट्रपति का मानना है कि देश को अब अपनी खुद की सुरक्षित और नियंत्रण में रहने वाली सेवा बनानी चाहिए।
वजह
स्वदेशी सेवा लाने की बड़ी वजह
रूस की संसद ड्यूमा ने एक कानून पास किया है, जिसके अनुसार एक नया स्वदेशी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा, जो ना केवल चैटिंग के लिए बल्कि सरकारी कामों और डिजिटल दस्तावेजों के लेनदेन के लिए भी इस्तेमाल होगा। यह सेवा पूरी तरह से रूसी व्हाट्सऐप पर चलेगी और सरकारी पोर्टल से जुड़ी होगी। प्रवक्ता पेसकोव के मुताबिक, यह ऐप विदेशी विकल्पों जितना ही अच्छा होगा और लोगों को सुरक्षित और सुविधाजनक डिजिटल अनुभव देगा।
योजना
बाकी देशों से तुलना और भविष्य की योजना
पेसकोव ने कहा कि रूस को केवल एक नहीं, बल्कि कई अच्छे और प्रतिस्पर्धी मैसेजिंग ऐप की जरूरत है ताकि तकनीकी नवाचार बना रहे। दुनिया के कई देशों जैसे चीन, जापान, दक्षिण कोरिया और वियतनाम के पास पहले से ही अपने स्थानीय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म हैं, जो विदेशी ऐप्स को पीछे छोड़ चुके हैं। रूस अब इसी दिशा में आगे बढ़ना चाहता है और उम्मीद है कि उसकी यह नई पहल आने वाले समय में व्हाट्सऐप की जगह ले सकती है।