विदेश से पैसा भेजने के नाम पर महिला से लगभग 10 लाख की ठगी
महाराष्ट्र के पुणे से साइबर अपराध का नया मामला सामने आया है, जहां जालसाज ने एक महिला से 9.93 लाख रुपये की ठगी की है। रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने एक वैवाहिक वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाया था, जहां वह थॉमस मैथ्यू नामक एक युवक के संपर्क में आई। मैथ्यू ने कहा कि वह तलाकशुदा है ऑस्ट्रेलिया जाने वाले एक क्रूज जहाज पर काम करता है। उसने भारत आकर महिला से शादी करने का वादा किया।
ऐसे हुई ठगी
मैथ्यू ने महिला से कहा कि उसके क्रूज पर हमला होने वाला है, इसलिए वह कमाए हुए पैसे को उसे कूरियर करना चाहता है। महिला ने कूरियर के लिए अपना पता दिया और कुछ समय बाद उसे एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल पर महिला को बताया गया कि कूरियर में अवैध रूप से नकदी भेजी गई है, इसलिए उसे जुर्माना देना होगा। इसी तरह जालसाजों ने महिला को डराकर उससे 9.93 लाख रुपये ठग लिए।
ऐसी ठगी से कैसे बचें?
ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए कभी भी किसी विश्वसनीय मेट्रोमोनियल साइट से ही अपना पार्टनर ढूंढे। किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी साझा ना करें। साथ ही कम समय से जानने वाले व्यक्ति के साथ वित्तीय लेन देन ना करें। अनजान व्यक्ति की तरफ से दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता जाने बिना उस पर भरोसा ना करें। साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में तत्काल शिकायत करें।