PUBG मोबाइल इंडिया ने यूट्यूब पर पोस्ट किया री-लॉन्च वीडियो, बाद में किया डिलीट
क्या है खबर?
भारत में PUBG मोबाइल इंडिया गेम के लॉन्च की चर्चा पिछले साल के आखिर से चल रही है।
चाइनीज कंपनी टेन्सेंट से कनेक्शन के चलते PUBG मोबाइल गेम को पिछले साल बैन कर दिया गया था।
हालांकि, अब साउथ कोरियन कंपनी PUBG कॉर्पोरेशन ने चाइनीज कंपनी के साथ पार्टनरशिप खत्म कर दी है।
PUBG मोबाइल इंडिया ने इस सप्ताह अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर गेम रीलॉन्च का वीडियो शेयर किया, हालांकि बाद में इसे डिलीट कर दिया गया।
वीडियो
जल्द लॉन्च हो सकता है PUBG मोबाइल इंडिया
PUBG मोबाइल कॉर्पोरेशन की ओर से भारत में PUBG मोबाइल इंडिया गेम जल्द लॉन्च किया जा सकता है और नया वीडियो अपलोड इसका संकेत माना जा रहा है।
इस वीडियो को आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 'ऑल न्यू PUBG मोबाइल कमिंग टू इंडिया' टाइटल के साथ पोस्ट किया गया था।
'कमिंग सून' वीडियो कुछ सेकेंड्स के लिए लाइव हुआ और इसके बाद कंपनी की ओर से डिलीट कर दिया गया।
वीडियो क्यों डिलीट किया गया, इसकी वजह सामने नहीं आई है।
रिपोर्ट
नया गेम टीज करने की कोशिश
फिलहाल साफ नहीं है कि PUBG मोबाइल इंडिया के चैनल पर पोस्ट किया गया वीडियो गलती से शेयर हुआ था, या फिर यह गेम का लॉन्च टीज करने की कोशिश थी।
इस बारे में सबसे पहले मायस्मार्टप्राइस ने रिपोर्ट किया।
कुछ यूजर्स ने बताया है कि कंपनी की ओर से पोस्ट किए गए छह सेकेंड के में नए गेम के बारे में या फिर इसकी लॉन्च डेट के बारे में कुछ नहीं बताया गया।
उम्मीद
भारत में हायरिंग कर रही है PUBG
बीते दिनों सामने आया है कि PUBG कॉर्पोरेशन भारत में हायरिंग कर रही है और उसे वीडियो एडिटर, पब्लिक अफेयर्स एंड गवर्मेंट रिलेशंस, प्रोडक्ट मैनेजर और दूसरी पोजीशंस के लिए कंडीडेट्स की तलाश है।
PUBG कॉर्पोरेशन पिछले साल भारत में एक कंपनी के तौर पर रजिस्टर हुई है और इसका हेडऑफिस बेंगलुरू बताया गया है।
भारत में बैन से पहले PUBG का यूजरबेस करोड़ों गेमर्स का था और कंपनी यह शेयर वापस पाना चाहती है।
चुनौती
सरकार से अनुमति मिलने का इंतजार
PUBG मोबाइल इंडिया गेम भारत में लॉन्च करने के लिए कंपनी को भारत सरकार को जवाब देने होंगे और अनुमति लेनी होगी।
गेम को सितंबर, 2020 में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) ऐक्ट के सेक्शन 69A के तहत देश की सुरक्षा के लिए खतरा मानते हुए दूसरी चाइनीज ऐप्स के साथ बैन किया गया था।
कंपनी ने वादा किया है कि गेम के भारतीय वर्जन को कुछ बदलावों के साथ लॉन्च किया जाएगा और यूजर्स का डाटा देश में ही स्टोर होगा।