
PUBG मोबाइल इंडिया मार्च में हो सकता है लॉन्च
क्या है खबर?
भारत में बैटल रॉयल गेम PUBG मोबाइल पर पिछले साल सितंबर में बैन लगने के बाद से इसकी वापसी से जुड़ी खबरें आ रही हैं।
साउथ कोरियन कंपनी PUBG कॉर्पोरेशन भारत में PUBG मोबाइल इंडिया लॉन्च करने की तैयारी में लगी है।
कई बार PUBG मोबाइल इंडिया का लॉन्च टलने के बाद अब इससे जुड़ी नई जानकारी सामने आई है।
कयास लग रहे हैं कि गेम का दूसरा टीजर नई जानकारी के साथ इसी महीने रिलीज हो सकता है।
लॉन्च
कब लॉन्च होगा PUBG मोबाइल इंडिया?
PUBG मोबाइल इंडिया से जुड़ी जानकारी सबसे पहले नवंबर महीने में सामने आई थी और माना जा रहा था कि इसे दीपावली के आसपास लॉन्च किया जाएगा लेकिन इसे मंत्रालय से अनुमति नहीं मिली।
बीते दिनों सामने आया है कि PUBG मोबाइल इंडिया का दूसरा टीजर 15 जनवरी से 19 जनवरी के बीच रिलीज किया जा सकता है।
इस टीजर से गेम की लॉन्च डेट कन्फर्म होने की उम्मीद की जा रही है और गेम मार्च में आ सकता है।
टीजर
नए टीजर में दिखेंगे भारतीय गेमर्स
PUBG मोबाइल इंडिया के दूसरे टीजर से जुड़ी जानकारी में कहा गया है कि इस टीजर में भारत के कुछ बड़े PUBG कंटेंट क्रिएटर्स दिख सकते हैं।
पहले भी PUBG मोबाइल इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से टीजर शेयर किया गया था, जिसमें भारतीय गेमर्स PUBG मोबाइल इंडिया के लॉन्च का इंतजार करते दिख रहे थे।
पिछली रिपोर्ट्स में कहा गया है कि PUBG मोबाइल इंडिया के लॉन्च को मार्च तक हरी झंडी मिल सकती है।
ट्वीट
गेमर ने ट्वीट में दिए संकेत
गेमिंग कंटेंट क्रिएटर मैक्टर्न ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर टीजर लॉन्च से जुड़े संकेत दिए हैं।
ट्वीट में उन्होंने लिखा, "15 जनवरी से 19 जनवरी के बीच एक बहुत बड़ी घोषणा होने वाली है। वरना मैं अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दूंगा।"
मैक्सटर्न PUBG, COD और फ्री-फायर जैसे मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम्स के प्लेयर हैं इसलिए PUBG मोबाइल इंडिया से जुड़ी किसी बड़ी घोषणा की उम्मीद की जा रही है।
बैन
PUBG मोबाइल पर क्यों लगा था बैन?
सितंबर, 2019 में भारत सरकार ने PUBG मोबाइल गेम समेत 118 चाइनीज ऐप्स पर बैन लगा दिया था।
इसकी वजह यूजर्स की प्राइवेसी और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे से जुड़ी आशंका को बताया गया था।
दरअसल, साउथ कोरियन गेम PUBG के मोबाइल वर्जन के डिस्ट्रिब्यूशन का जिम्मा चाइनीज कंपनी टेंसेंट के पास था।
अब PUBG कॉर्पोरेशन ने टेंसेंट से पार्टनरशिप खत्म कर दी है और नॉन-चाइनीज कंपनी के तौर पर भारत में कदम रख रही है।
जानकारी
भारत में रजिस्टर करवाई कंपनी
PUBG कॉर्पोरेशन ने भारत में PUBG मोबाइल इंडिया नाम से कंपनी रजिस्टर करवाई है, जिसका हेड-ऑफिस बेंगलुरु में दिखाया गया है। इसके बाद कंपनी मंत्रालय और सरकारी विभाग से गेम लॉन्च की अनुमति मिलने का इंतजार कर रही है।