
क्राफ्टोन ने लॉन्च किया नया गेम, जानिए 'रोड टू वेलोर वर्ल्ड वॉर' से कैसे है अलग
क्या है खबर?
BGMI (बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया) और PUBG गेम निर्माता कंपनी क्राफ्टोन ने 'रोड टू वेलोर एम्पायर्स' नामक एक नए मोबाइल गेम को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस गेम को ड्रीमोशन द्वारा डेवलप किया गया है, जिसे क्राफ्टोन ने 2021 में अधिग्रहित किया था।
नया गेम गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर मुफ्त में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। 'गनस्ट्राइडर: टैप स्ट्राइक' और 'रोड टू वेलोर' जैसे अन्य गेम ड्रीमोशन भारत में पहले से प्रदान करती है।
गेम
नया गेम 'रोड टू वेलोर वर्ल्ड वॉर' से कैसे है अलग?
'रोड टू वेलोर' द्वितीय विश्व युद्ध एक रीयल-टाइम PVP (प्लेयर वर्सेज प्लेयर) स्ट्रेटजी गेम है। इसमें गेमर्स द्वितीय विश्व युद्ध के जनरल के रूप में दुनियाभर के खिलाड़ियों के साथ मुकाबला करते हैं।
वहीं 'रोड टू वेलोर एम्पायर्स' गेम भी एक रीयल-टाइम PVP स्ट्रेटजी गेम ही है, लेकिन गेमर्स इसमें ड्रैगन जैसे जानवरों, देवताओं और नायकों की कमान संभालते हुए दुनियाभर के गेमर्स के साथ मुकाबला करेंगे।
यह गेम आकर्षक ग्राफिक्स, एक्शन, रोमांच और रणनीति का मिश्रण प्रदान करता है।