PUBG दिवानों का इंतजार और बढ़ा, फरवरी तक गेम लॉन्च होना मुश्किल
PUBG मोबाइल के दिवानों के लिए एक बुरी खबर है। बीते कई दिनों से भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर खबरें आ रही हैं, लेकिन अब लग रहा है कि लोगों को इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। भारत में इसके बैन होने के बाद दिवाली पर इसे दोबारा लॉन्च करने की घोषणा की गई थी। हालांकि, अभी कंपनी इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए सरकार की परमिशन मिलने का इंतजार कर रही है।
सरकार की ओर से नहीं मिल रहा जबाव
इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार PUBG प्रमोटर्स ने लगभग चार सप्ताह पहले केंद्र सरकार के साथ मीटिंग करने का अनुरोध किया था, लेकिन सरकार ने अभी इसके लिए कोई जबाव नहीं दिया है। बता दें कि PUBG मोबाइल इंडिया को लाइव होने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) की परमिशन की जरूरत है। कंपनी सरकार के सभी नियमों का पालन करने के लिए तैयार है, लेकिन मंत्रालय से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल है।
अगले साल जनवरी और फरवरी में गेम लॉन्च होना है मुश्किल
PUBG प्रमोटर्स मीटिंग करने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन सूत्रों के अनुसार गेम को अगले साल जनवरी या फरवरी में भारत में लॉन्च करना बहुत कठिन है। इसके लॉन्च के बारे में माइक्रोसॉफ्ट एज्यूर ने कहा कि उन्हें अभी इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें। बता दें कि भारत में PUBG मोबाइल को होस्ट करने के लिए कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट एज्यूर के साथ पार्टनरशिप की है।
नवंबर में हुई थी गेम लाने की घोषणा
सितंबर में भारत में PUBG पर बैन लगा दिया गया था। सरकार ने सुरक्षा का हवाला देते हुए इसे बैन कर दिया था। इसके बाद 12 नवंबर को PUBG कॉर्पोरेशन ने घोषणा कर बताया कि वह जल्द ही भारत में PUBG मोबाइल इंडिया नाम का गेम लेकर आएगी, लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट के बाद यह कह सकते हैं कि अभी इसे आने में काफी समय है। इसे खासतौर पर भारत के लिए तैयार किया जा रहा है।
इस वर्जन में होंगे ये बदलाव
PUBG के ग्लोबल वर्जन की अपेक्षा इस नए वर्जन में अधिक और अलग फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें प्लेटाइम लिमिट फंक्शन नाम का फीचर मिलने की उम्मीद है ताकि यूजर्स अपना अधिक समय इसे खेलने में न दें। वहीं, इसमें मौजूद कैरेक्टर्स फुल ड्रेस यानी पूरे कपड़े पहने नजर आएंगे। इसके अलावा प्लेयर्स हिट इफेक्ट के कलर्स को चेंज नहीं कर पाएंगे। उसका कलर ग्रीन ही रहेगा। इन सभी फीचर्स से लोंगो को PUGB खेलने में अधिक मजा आएगा।
PUBG जैसे इस स्वदेशी गेम को हो सकता है फायदा
PUBG बैन होने के बाद स्वदेशी मोबाइल गेम FAU-G की घोषणा कर दी गई थी और अब यह गूगल प्ले स्टोर पर प्री रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है। 30 नवंबर से शुरु हुए प्री रजिस्ट्रेशन के बाद मजह तीन दिनों में इसके लिए 10 लाख से अधिक लोग प्री रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। ऐसे में PUBG मोबाइल इंडिया के देरी से आने का फायदा इसे हो सकता है और इसे अधिक यूजर्स मिल सकते हैं।