पोको X6 प्रो में मिल सकता है 108MP का कैमरा, जानिए अन्य संभावित फीचर्स
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी पोको जल्द ही अपनी X6 स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर सकती है, जिसमें पोको X6 और X6 प्रो मॉडल के शामिल होने की उम्मीद है। आधिकारिक लॉन्च से पहले पोको X6 प्रो हैंडसेट को मॉडल नंबर 23122PCD1I के साथ BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, जिससे पता चलता है कि कंपनी इस फोन को भारत में भी लॉन्च करेगी। रिपोर्ट के अनुसार, आगमी हैंडसेट रेडमी नोट 13 प्रो 5G का एक संशोधित वेरिएंट होगा।
पोको X6 प्रो में मिल सकती है 6.7 इंच की डिस्प्ले
लीक रिपोर्ट के अनुसार, आगामी पोको X6 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। हैंडसेट में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया जा सकता है, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है। यह बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 13 आधारित किसी ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर बूट कर सकता है।
रियर पैनल पर होंगे 3 कैमरे
वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए पोको X6 प्रो के रियर पैनल पर LED फ्लैश के साथ 3 कैमरे होंगे, जिसमें 108MP का मुख्य, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल और 2MP का एक अन्य कैमरा शामिल होगा। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट पैनल पर 16MP का कैमरा दिया जा सकता है। हैंडसेट वाई-फाई, ब्लूटूथ और 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा। लंबे बैकअप के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी।