
पोको M6 5G जल्द वैश्विक बाजार में होगा लॉन्च, मिल सकते हैं ये फीचर्स
क्या है खबर?
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको जल्द ही भारत समेत दुनिया के अन्य बाजारों में अपने पोको M6 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है।
आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स से जुड़ी जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं।
लीक रिपोर्ट के अनुसार, पोको M6 5G हाल ही में लॉन्च हुए रेडमी 13C 5G स्मार्टफोन का रीब्रांडेड मॉडल हो सकता है।
इसमें रेडमी 13C 5G के समान ही इंटरनल फीचर्स भी होने चाहिए।
फीचर्स
पोको M6 5G में मिलेगी 8GB रैम
पोको M6 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट और HD+ रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.74 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिल सकती है।
आगामी हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट से लैस होगा, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।
यह बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 13 आधारित MIUI 14 OS पर बूट कर सकता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की भी उम्मीद है।
फीचर्स
रियर पैनल पर मिल सकते हैं 2 कैमरे
पोको M6 5G में कंपनी लंबे बैकअप के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी दे सकती है, 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
हैंडसेट के रियर पैनल पर LED फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50MP का मुख्य और एक अन्य कैमरा मिल सकता है।
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए कंपनी इसमें 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दे सकती है।
फिलहाल इसके लॉन्च तारीख को लेकर आधिकारिक तौर पर जानकारी उपलब्ध नहीं है।