भारत में लॉन्च हुआ पोको M4 प्रो स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
क्या है खबर?
स्मार्टफोन निर्माता पोको ने अपने नए स्मार्टफोन पोको M4 प्रो को भारत में लॉन्च कर दिया है।
पोको M4 प्रो स्मार्टफोन को इससे पहले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2022 के माध्यम से वैश्विक बाजार में लॉन्च किया गया था।
स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर, फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी है।
फोन का 5G वेरिएंट को इस महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था।
डिजाइन और डिस्प्ले
फोन में मिलता है HD+ AMOLED डिस्प्ले
इस फोन में पंच-होल कटआउट डिजाइन, पतले बेजेल्स, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर, IP53 वाटर-रेसिस्टेंट और प्लास्टिक बॉडी मिलती है।
पोको M4 प्रो में 6.43-इंच का फुल- HD+(1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 1,000nits की पीक ब्राइटनेस, 90Hz रिफ्रेश रेट, 409ppi पिक्सल डेंसिटी और 180Hz का टच सैंपलिंग रेट है।
पोको M4 प्रो का डाइमेंशन 159.8x73.8mm, मोटाई 8.08mm और वजन 179.5 ग्राम है।
यह फोन तीन कलर ऑप्शंस- ब्लैक, कूल ब्लू और पोको येलो में आता है।
प्रोसेसर
फोन में है मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर
पोको M4 प्रो में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर है, जिसमें 8GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है।
फोन में डायनामिक रैम एक्सपेंशन है, जो रैम को 11GB तक बढ़ा सकता है।
थर्मल मैनेजमेंट के लिए स्मार्टफोन में लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी 1.0 दी गई है।
M4 प्रो एंड्रॉयड 11-आधारित MIUI 13 पर काम करता है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ v5, 3.5mm हेडफोन जैक और IR ब्लास्टर शामिल हैं।
कैमरा
पोको M4 प्रो में है 64MP का प्राइमरी सेंसर
पोको M4 प्रो में पीछे की तरफ तीन सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 118-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू (FoV) के साथ 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है।
फोन में सामने की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा है।
पोको M4 प्रो में मिलने वाले सेंसर्स की लिस्ट में फेशियल रिकग्निशन, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास, एक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप शामिल हैं।
कीमत
इतनी है पोको M4 प्रो की कीमत
पोको M4 प्रो में 5,000mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जो इस फोन को 61 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है।
पोको M4 प्रो तीन स्टोरेज ऑप्शंस- 6GB+64GB, 6GB+128GB और 8GB+256GB में आता है।
पोको M4 प्रो के 6GB+64GB मॉडल की कीमत 14,999 रुपये, 6GB+128GB मॉडल की कीमत 16,499 रुपये और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है।
जानकारी
7 मार्च से खरीद सकते हैं पोको M4 प्रो स्मार्टफोन
पोको M4 प्रो को 7 मार्च को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसके साथ ही HDFC बैंक कार्डधारकों के लिए स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये की छूट भी दि जाएगी।