
पोको M4 प्रो 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस आए सामने, जल्द भारत में होगा लॉन्च
क्या है खबर?
भारत में पोको M4 प्रो 5G मॉडल के लॉन्च के साथ, पोको अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन के पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इस फोन की घोषणा नवंबर, 2021 में वैश्विक स्तर पर की गई थी।
टिपस्टर योगेश बरार ने बताया कि M4 प्रो के भारतीय एडिशन के स्पेसिफिकेशंस इस फोन के वैश्विक एडिशन के समान होंगे।
हालांकि, इस लीक में यह भी बताया गया कि भारतीय एडिशन के रैम विकल्प, वैश्विक एडिशन के रैम विकल्पों के अलग होंगे।
ट्विटर पोस्ट
देखें कंपनी का ट्वीट
Get ready to #StepUpUrGame with the all new POCO M4 Pro 5G. Launching on 15th February. #StayTuned#POCOIndia #MadeofMad pic.twitter.com/8cGgcUTZiW
— POCO India (@IndiaPOCO) February 8, 2022
रिपोर्ट
फोन में होंगे तीन रैम विकल्प
पोको ने हाल ही में ट्वीट्स की एक सीरीज के माध्यम से भारत में अपने M4 प्रो फोन के लॉन्च की जानकारी दी है। इन ट्वीट्स में '4' नंबर को हाइलाइट करते हुए फोन के फीचर्स का भी खुलासा किया गया है।
M4 प्रो में बेहतर डिजाइन, बेहतर ग्राफिक परफॉर्मेंस और एक बेहतर कैमरा दिया जाएगा, जिसमें वाइड-एंगल, लो-लाइट शॉट्स और लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले होगा।
स्मार्टफोन के भारतीय एडिशन को दो रैम विकल्प-6GB और 8GB रैम में पेश किया जाएगा।
डिजाइन और डिस्प्ले
फोन में 6.6 इंच की IPS LCD स्क्रीन है
वैश्विक स्तर पर पोको M4 प्रो 5G को पतले बेजेल्स, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर और पंच-होल डिजाइन के साथ पेश किया गया है।
फोन में सामने की तरफ एक पंच-होल कैमरा भी दिया गया है।
स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल-HD+ (1080x2400 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो है।
इस फोन को तीन कलर ऑप्शंस-पावर ब्लैक, कूल ब्लू और पोको यलो में पेश किया गया है।
कैमरा
हैंडसेट में 50MP का मुख्य कैमरा है
पोको M4 प्रो 5G में पीछे की तरफ दो सेंसर्स वाला कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें 50MP का मुख्य सेंसर और 119-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड स्नैपर शामिल है। इनके साथ एक LED फ्लैश भी लगाया गया है।
इसके अलावा इस फोन में नाइट मोड, स्लो मोशन, टाइम-लैप्स वीडियो और केलिडोस्कोप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
सेल्फी के लिए पोको M4 प्रो 5G स्मार्टफोन में सामने की तरफ 16MP का कैमरा है।
एंड्रायड
यह स्मार्टफोन MIUI 12.5 पर काम करता है
पोको M4 प्रो 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट और और माली-G57 MC2 GPU होगा , जिसमें 8GB तक रैम और 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर काम करेगा।
पोको M4 प्रो 5G में 33W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं।
कीमत
क्या होगी पोको M4 प्रो 5G की कीमत?
भारत में M4 प्रो 5G की आधिकारिक कीमत और उपलब्धता से जुड़ी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
ऐसा कहा जा रहा है कि इस फोन से जुड़ी सभी जानकारी लॉन्च के समय ही दी जाएगी।
हालांकि, फोन के स्पेसिफिकेशंस के हिसाब से इसकी कीमत लगभग 16,000 रुपये बताई जा रही है।
बता दें कि कंपनी ने अपने ट्वीट में इस बात की पुष्टि की है कि M4 प्रो को 15 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
जानकारी
अन्य ब्रैंड्स को टक्कर दे सकता है M4 प्रो 5G
M4 प्रो 5G भारत में M3 प्रो 5G मॉडल के सक्सेसर के रूप में आएगा। यह फोन बड़े डिस्प्ले, बेहतर चिपसेट और तेज चार्जिंग क्षमता के साथ आएगा। इसको इंफीनिक्स, वीवो, मोटोरोला, शाओमी और सैमसंग जैसे ब्रैंड्स के बजट स्मार्टफोन के खिलाफ उतारा जाएगा।