पोको ने लॉन्च किया 6,000mah बैटरी वाला ट्रिपल कैमरा बजट रेंज स्मार्टफोन
पोको ने अपने नए बजट रेंज स्मार्टफोन M3 को अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसकी सेल 27 दिसंबर से शुरु हो जाएगी। भारत में भी इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। अभी लॉन्चिंग डेट की जानकारी नहीं है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे लगभग 11,000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी इसकी पहली सेल पर ग्राहकों को लुभाने के लिए डिस्काउंट ऑफर्स भी देगी। इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे पढ़ें।
कई कलर ऑप्शन्स में है उपलब्ध
यह स्मार्टफोन पावर ब्लैक, कूल ब्लू और येलो कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा। इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में बेजल लेस डिस्प्ले के साथ वाटरड्रॉप नॉच लगा हुआ है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास v3 डिस्प्ले प्रोटेक्शन के साथ आएगा। पोको M3 में 1080X2340 पिक्सल वाली 6.53 इंच की फुल HD प्लस IPS LCD डिस्प्ले दी गई है।
फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है बैटरी
पोको M3 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 ओक्टा कोर प्रोसेसर से लैस है। यह बजट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI पर चलता है। इसमें 4GB रैंडम एक्सेस मैमेरी (RAM) और 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह 4GB RAM के साथ-साथ 128GB स्टोरेज में भी उपलब्ध है। इसके साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 6000mAh की ली पॉलीमर बैटरी दी गई है।
कैसा है कैमरा सेटअप?
अच्छे कैमरे की चाह रखने वालों के लिए यह स्मार्टफोन काफी अच्छा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर के साथ-साथ 2MP का डेप्थ टर्शीएरी सेंसर दिया गया है। साथ ही LED फ्लैश भी लगा हुआ है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP प्राइमरी सेंसर दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए दी गई कई चीजें
पोको M3 स्मार्टफोन में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और कंपास सेंसर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर कंपनी के इस नए बजट स्मार्टफोन में 4G सपोर्ट के साथ ड्यूल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई 802.11 दिया गया है। इसके अलावा इसमें USB चार्जिंग, 4G/3G/2G सपोर्ट, 3.5mm के ऑडियो जैक के साथ GPS भी लगाया गया है।