पेटीएम ने पेश किया 'UPI लाइट' फीचर, पिन का उपयोग किये बिना यूजर्स कर सकेंगे भुगतान
पेटीएम ने अपने यूजर्स के लिए 'UPI लाइट' नामक नया फीचर पेश किया है। इस फीचर के साथ यूजर्स को बार-बार पिन डालने की जरूरत नहीं होगी और वह 200 रुपये तक का भुगतान UPI पिन डाले बिना भी कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त, यूजर्स UPI लाइट वॉलेट का उपयोग करके दिन में दो बार 2,000 रुपये तक भुगतान कर सकते हैं। यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) एक डिजिटल भुगतान प्रणाली है, जो रीयल-टाइम बैंक-टू-बैंक लेनदेन की अनुमति देती है।
UPI लाइट क्या है?
UPI लाइट एक ऐसी डिजिटल पेमेंट प्रणाली है जिसके साथ यूजर्स लेनदेन की संख्या के बारे में चिंता किए बिना कई छोटे मूल्य के लेनदेन कर सकते हैं। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा UPI लाइट डिजाइन किया गया था और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा सितंबर, 2022 में लॉन्च किया गया था। UPI लाइट हर बार पिन दर्ज किए बिना छोटे मूल्य के डिजिटल लेनदेन करने का एक सुविधाजनक और परेशानी मुक्त तरीका है।