अगले महीने लॉन्च होगी ओप्पो रेनो 11 सीरीज, टेलीफोटो कैमरा समेत मिलेंगे ये फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो भारतीय बाजार में ओप्पो रेनो 11 स्मार्टफोन सीरीज को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। टिप्सटर इशान अग्रवाल ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा है कि ओप्पो रेनो 11 सीरीज भारत और वैश्विक स्तर पर 11 जनवरी को लॉन्च होगी। मलेशिया में कंपनी ने इसके लॉन्च को टीज करना शुरू कर दिया है। ओप्पो इंडिया भी अगले हफ्ते भारत में फोन के लॉन्च को लेकर आधिकारिक घोषणा कर सकती है।
चीनी वेरिएंट के समान मिल सकते हैं फीचर्स
ओप्पो रेनो 11 सीरीज चीन में पहले ही लॉन्च हो चुकी है और कंपनी इसे समान फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर सकती है। ओप्पो रेनो 11 में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले होगी। डिवाइस में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,800mAh की बैटरी मिलेगी। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 चिपसेट से लैस होगा। वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का मुख्य, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 32MP का टेलीफोटो लेंस होगा।
ओप्पो रेनो 11 प्रो में क्या कुछ मिलेगा?
ओप्पो रेनो 11 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली OLED स्क्रीन मिलती है। इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी शामिल है। हैंडसेट स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से लैस है। वीडियोग्राफी के लिए डिवाइस में 50MP का मुख्य, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 32MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। यह बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 14 पर आधारित कलरOS 14 पर बूट करेगा। भारत में दोनों हैंडसेट की कीमत कितनी होगी, फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं है।