ओप्पो रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो+ गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, जानिए फीचर्स
ओप्पो वैश्विक बाजारों में रेनो 10 सीरीज लॉन्च कर सकती है, जिसमें रेनो 10, रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो+ शामिल है। लॉन्च से पहले ओप्पो रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो+ को बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। रेनो 10 प्रो में स्नैपड्रैगन 778G और रेनो 10 प्रो+ में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट का अंडर-क्लॉक्ड वर्जन दिया जा सकता है। डिवाइस ने गीकबेंच के सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,070 और 3,666 स्कोर किया।
ओप्पो रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो+
ओप्पो रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो+ डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच की OLED कर्व्ड डिस्प्ले होगी। दोनों स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें मुख्य कैमरा 50MP का होगा। रेनो 10 प्रो में 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4600mAh की बैटरी होगी, जबकि रेनो 10 प्रो+ में 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 4700mAh की बैटरी दी जा सकती है। दोनों फोन के चिपसेट को 12GB तक रैम के साथ जोड़ा जाएगा।