लॉन्च से पहले ओप्पो पैड एयर के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस लीक, जानें कैसा होगा टैबलेट
क्या है खबर?
ओप्पो कंपनी जल्द ही अपना नया मिड रेंज टैबलेट ओप्पो पैड एयर को लॉन्च कर सकती है। इसके पहले कंपनी अपना पहला टैबलेट ओप्पो पैड लॉन्च कर चुकी है।
फिलहाल, कंपनी ने अपने आगामी ओप्पो पैड एयर के स्पेसिफिकेशंस को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लीक के मुताबिक, इस टैबलेट में 10.36 इंच की LCD डिस्प्ले होगी, जिसमें 2000x1200 पिक्सल का रिजॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट होगा।
डिस्प्ले
ओप्पो पैड एयर में है 11 इंच की IPS LCD डिस्प्ले
ओप्पो पैड एयर टैबलेट में 10.36 इंच की LCD डिस्प्ले मिल सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz होगा। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 2000X1200 पिक्सल होगा।
ओप्पो के अपकमिंग टैबलेट के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही ग्राफ़िक्स के लिए एड्रेनो 610 GPU दिया जा सकता है।
भारतीय बाजार में ओप्पो एयर पैड को जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है।
बैटरी
ओप्पो पैड एयर टैबलेट में होगी 7,100mAh की बैटरी
ओप्पो पैड एयर टैबलेट में 7,100mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस टैबलेट में चार स्पीकर वाला स्टीरियो सेटअप दिया जा सकता है। इस टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस ऑडियो दिया गया है।
कैमरे की बात करें तो इस टैबलेट में पीछे की तरफ एक कैमरा दिया गया है।
लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है कि यह कब लॉन्च होगा।
डिस्प्ले
ओप्पो पैड में मिलता है 11 इंच की LCD डिस्प्ले
ओप्पो पैड में 11 इंच की (2,560×1,600 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दी गई है, इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह HDR10 सपोर्ट के साथ आता है और पिक्सल डेंसिटी 275ppi है। डिस्प्ले का टच सैम्पलिंग रेट 120Hz है और यह P3 वाइड कलर को सपोर्ट करता है।
ओप्पो पैड के साथ ओप्पो पेंसिल स्टाइलस भी मिलता है। पेंसिल में प्रेशर सेंसिटिविटी के 4,096 लेवल दिए गए हैं।
इस पैड की मोटाई 7mm है और इसका वजन 510 ग्राम है।
प्रोसेसर
ओप्पो पैड में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर का होगा इस्तेमाल
ओप्पो पैड में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 8GB तक की LPDDR4x रैम और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
यह एंड्रॉयड 11 आधारित कलर OS 12 पर चलता है।
ओप्पो पैड में पीछे की तरफ LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसे बैक पैनल के टॉप राइट कॉर्नर में रखा गया है। टैबलेट के फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कीमत
ओप्पो पैड एयर टैबलेट क्या होगी कीमत?
रिपोर्ट के अनुसार, ओप्पो पैड एयर टैबलेट की कीमत लगभग 1,000 युआन (11,400 रुपये) हो सकती है।
इसके अलावा लॉन्च हुए ओप्पो पैड की कीमत CNY 2,299 (लगभग 27,370 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें इसका 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट आता है। इसके 6GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 32,160 रुपये) है।
भारतीय बाजार में इस टैबलेट की कीमत लगभग 30,000 रुपये तक हो सकती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
भारत में हर तीन सेकेंड मे ओप्पो कंपनी अपने एक स्मार्टफोन का उत्पादन करती है। इस कंपनी का प्लांट ग्रेटर नोएडा में स्थित है जो 110 एकड़ में फैला हुआ है। यह एक महीने में 60 लाख से भी ज्यादा स्मार्टफोन तैयार करती है।