
भारत में जल्द लॉन्च होगी ओप्पो K सीरीज, जानें कैसा होगा फोन
क्या है खबर?
ओप्पो अपने नए स्मार्टफोन ओप्पो K सीरीज को भारत में जल्द लॉन्च कर सकती है।
टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने इस फोन को लेकर कुछ जानकारी ट्वीटर पर शेयर की है।
टिप्स्टर के मुताबिक, ओप्पो अगले सप्ताह इस फोन को भारत में 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च कर सकती है।
टिप्स्टर ने इस फोन को लेकर ट्वीट पर फोन की तस्वीर को भी शेयर किया है।
बता दें कि इसके पहले कंपनी ने भारत में ओप्पो K10 को लॉन्च किया था।
रिपोर्ट्स
अगले हफ्ते भारत में K सीरीज स्मार्टफोन हो सकता है लॉन्च
टिप्स्टर मुकुल के मुताबिक, ओप्पो कंपनी भारत में एक नया 5G सक्षम K सीरीज स्मार्टफोन लाने पर काम कर रही है। यह लॉन्च अगले हफ्ते होने की संभावना है।
हालांकि, टिपस्टर ने स्मार्टफोन के किसी भी स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है।
लीक हुई तस्वीर के मुताबिक, स्मार्टफोन के दाईं ओर साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसा प्रतीत होता है।
इसके अलावा कंपनी ने भी फोन को लेकर कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है।
ट्विटर पोस्ट
टिप्स्टर मुकुल शर्मा का ट्वीट
[Exclusive] OPPO is coming up with a new 5G K series device in India.
— Mukul Sharma (@stufflistings) June 1, 2022
In all likelihood, the device will be sold via Flipkart and will have an aesthetic appeal with a sleek design.
The launch is likely to happen next week.
Feel free to retweet 😉#OPPOKSeries pic.twitter.com/Q9Ob28Qede
स्पेसिफिकेशन
ओप्पो K10 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
हाल ही में भारत में ओप्पो K10 लांच हुआ है।
ओप्पो के इस स्मार्टफोन में आपको 6.5-इंच का LCD 1080x1920 पिक्सल के रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो 90Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 का प्रोसेसर मिलता है, जो एक 4G प्रोसेसर है।
फोन को लॉक और अनलॉक करने के लिए इस फोन में आपको साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सिस्टम देखने को मिलता है।
कैमरा
ओप्पो K10 में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
ओप्पो K10 के पीछे की तरफ तीन कैमरे का सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।
इसके अलावा दो मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और दो मेगापिक्सल का डेप्थ-सेंसिंग कैमरा है।
फ्रंट कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 16 मेगापिक्सेल का कैमरा देखने को मिलेगा।
इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33w की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह फोन कलरOS 11.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
कीमत
भारत में भारत में ओप्पो K10 की कीमत
ओप्पो K सीरीज की कीमत और स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
वहीं भारत में ओप्पो K10 के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये तय की गई है।
इसके अलावा 8GB रैम और 128GB मॉडल की बाजार में कीमत 16,990 रुपये है। ओप्पो का यह स्मार्टफोन ओप्पो K9 का अपग्रेड वेरिएंट है।
यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में ब्लैक कार्बन और ब्लू फ्लेम कलर में उपलब्ध है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में हर तीन सेकेंड मे ओप्पो कंपनी अपने एक स्मार्टफोन का उत्पादन करती है। इस कंपनी का प्लांट ग्रेटर नोएडा में स्थित है जो 110 एकड़ में फैला हुआ है। यह एक महीने में 60 लाख से भी ज्यादा स्मार्टफोन तैयार करती है।