भारत में ओप्पो F21 प्रो 4G की बिक्री शुरू, जानें कितनी है कीमत
क्या है खबर?
ओप्पो कंपनी ने भारत में दो नए स्मार्टफोन्स ओप्पो F21 प्रो 4G और ओप्पो F21 प्रो 5G लॉन्च किए थे और अब इन स्मार्टफोन्स की बिक्री शुरू हो गई है।
ओप्पो F21 प्रो 4G स्मार्टफोन ओप्पो का लेटेस्ट मिड-रेंज फोन है, जो ऑर्बिट लाइट, एयर जेस्चर, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आया है।
इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल के मुख्य कैमरे के साथ पीछे की तरफ तीन कैमरे दिए गए हैं।
डिजाइन
कैसा दिखेगा ओप्पो का नया स्मार्टफोन?
ओप्पो के इस स्मार्टफोन को एक नए फाइबरग्लास लेदर बैक पैनल के साथ पेश किया गया है, जो दिखने में पतला और हल्का है। इस फोन में आर्बिट लाइट का इस्तेमाल किया गया है, जो कॉल, मैसेज और चार्जिंग स्टेटस के लिए अलग-अलग पैटर्न दिखाता है।
इस फोन में लीची ग्रेन लेदर का इस्तेमाल किया गया है, जो वाटरप्रूफ और हैवी वाटर रेसिस्टेंट है।
कलर्स को पुख्ता करने के लिए दो लाख बार अलग-अलग टेस्ट किए गए हैं।
डिस्प्ले
ओप्पो F21 प्रो 4G में 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले
ओप्पो F21 प्रो 4G में 6.4 इंच की फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है।
इसके अलावा फोन में 180Hz टच सैपलिंग रेट, 600 निट्स ब्राइटनेस के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और एक SGS आई केयर डिस्प्ले है।
पावर के लिए स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
कैमरा
ओप्पो F21 प्रो 4G में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC से लैस है, जो 8GB रैम के साथ आता है। ये एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड कलर OS 12 पर काम करता है।
वहीं, इस फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे के साथ दो मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और दो मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल है।
वहीं, सेल्फी औऱ वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।
कीमत
22,999 रुपये है ओप्पो F21 प्रो 4G स्मार्टफोन की कीमत
ओप्पो F21 प्रो 4G स्मार्टफोन सिंगल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आया है, जिसकी कीमत 22,999 रुपये है। इस फोन की बिक्री भारत में शुरू हो गई है।
वहीं, ओप्पो F21 प्रो 5G स्मार्टफोन की बिक्री 21 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है।
ये दोनों नए स्मार्टफोन ऑरेंज और ब्लैक दो कलर में उपलब्ध हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
चीन की लोकप्रिय टेक कंपनी ओप्पो ने साल 2008 में मोबाइल फोन बाजार में प्रवेश किया था। इसके बाद जून 2012 में कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया था, इस स्मार्टफोन का नाम U701 Ulike है।