यहां बैन हुए ओप्पो और वनप्लस के स्मार्टफोन, जानिए क्या है पूरा मामला
ओप्पो और वनप्लस को जर्मनी में एक बड़ा कानूनी झटका लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी की एक रीजनल कोर्ट ने ओप्पो के साथ अपने हालिया पेटेंट विवाद के खिलाफ नोकिया के पक्ष में फैसला सुनाया है। कोर्ट ने यह फैसला नोकिया की ओर से ओप्पो और वनप्लस के खिलाफ दायर दो मुकदमों में दिया है। इस फैसले के बाद ओप्पो और वनप्लस के स्मार्टफोन जर्मनी में नहीं बिकेंगे।
क्या है पूरा विवाद?
नोकिया ने मुकदमे में ओप्पो पर अपने उपकरणों में वैध लाइसेंस के बिना पेटेंट नोकिया तकनीक का उपयोग करने का आरोप लगाया था। यह पेटेंट कथित तौर पर वाई-फाई कनेक्शन को स्कैन करने के लिए तकनीक की रक्षा करता है। जुलाई 2021 में नोकिया ने भारत, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी सहित एशिया और यूरोप के कई देशों में ओप्पो के खिलाफ कई पेटेंट उल्लंघन के मुकदमे दायर किए थे। इसी के तहत जर्मनी में ओप्पो और वनप्लस पर बैन लगा।
पहले हुआ था समझौता, रिन्यू नहीं होने के बाद मुकदमा दायर
ओप्पो और नोकिया कंपनी ने नंवबर 2018 में पेटेंट लाइसेंस को लेकर एक समझौता किया था, जो जून 2021 में समाप्त हो गया था। इस बात को लेकर नोकिया कंपनी ने पेटेंट लाइसेंसिंग डील को रिन्यू नहीं होने के बाद मुकदमा दायर किया था। CNBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुकदमे में दावा किया गया है कि ओप्पो नोकिया के स्टेंडर्ड इसेन्शल पेटेंट (SEPs) और UI/UX जैसे नॉन-SEP और बिना लाइसेंस के सिक्योरिटी फीचर्स का उपयोग कर रहा है।
क्या हमेशा के लिए बैन हो गए ओप्पो और वनप्लस?
नोकिया ने ओप्पो के खिलाफ पेटेंट विवाद में जीत हासिल की है। हालांकि, पेटेंट विवाद का यह पहला फैसला है। ओप्पो और वनप्लस कंपनी के स्मार्टफोन पर हमेशा के लिए बैन नहीं लगाया गया है। अभी के लिए ओप्पो और उसके सहयोगी ब्रांड वनप्लस अब जर्मनी में वे मोबाइल डिवाइस बेचने में सक्षम नहीं हो सकते हैं, जो नोकिया के यूरोपीय पेटेंट EP-17-04-731 का उल्लंघन करते हैं।
कोर्ट फैसले के बाद दोनों कंपनियों के बयान
इस मामले पर नोकिया का कहना है कि ओप्पो ने उसके निष्पक्ष और उचित प्रस्ताव को खारिज कर दिया था, जिसके बाद उनके पास केस फाइल करना ही अंतिम उपाय रह गया था। वहीं, ओप्पो ने कहा है कि उन्होंने नोकिया के खिलाफ काउंटर मुकदमे दायर किए है। कंपनी ने जवाब देते हुए कहा कि कंपनी अपने और थर्ड पार्टी इन्टलेक्चूअल प्रॉपर्टी राइट्स का सम्मान करती है और पेटेंट लाइसेंसिंग सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।
न्यूजबाइट्स प्लस
ओप्पो के अलावा ऐपल, लेनोवो समेंत कई कंपनियों के खिलाफ नोकिया का मुकदमा दायर है। मुकदमे को खत्म करे के लिए ऐपल ने नोकिया को दो बिलियन डॉलर का भुगतान किया था। ऐपल पर NSN और अल्काटेल-ल्यूसेंट समेत कुछ पेटेंट के इस्तेमाल का आरोप था।