शिमरिंग इफेक्ट के साथ लॉन्च हुआ ओप्पो A76, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने नए ओप्पो A76 फोन को मलेशिया में लॉन्च कर दिया है। यह नया स्मार्टफोन पिछले साल अप्रैल में लॉन्च हुए ओप्पो A74 का सक्सेसर है। ओप्पो A76 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर, HD+ LCD डिस्प्ले, 6GB रैम और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। नए ओप्पो A76 स्मार्टफोन में ओप्पो ग्लो डिजाइन भी है जो फोन के बैक पैनल को शिमरिंग इफेक्ट देता है।
फोन में है IPS LCD डिस्प्ले
ओप्पो A76 में बॉटम बेजल और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पंच-होल कटआउट डिजाइन दिया गया है। पीछे की तरफ इस स्मार्टफोन में आयताकार कैमरा यूनिट भी मिलता है। ओप्पो A76 में 6.56-इंच HD+ (720x1612 पिक्सल) IPS LCD स्क्रीन है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 600nits की पीक ब्राइटनेस है। इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शंस- ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ब्लू में पेश किया गया है। इसका डाइमेंशन 164.4x75.7mm, मोटाई 8.39mm और वजन 189 ग्राम है।
ओप्पो A76 में है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर
ओप्पो A76 स्मार्टफोन में एड्रेनो 610 GPU के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें 6GB रैम, 128GB की इंटरनल स्टोरेज और 5GB तक का एक्सटेंडेट रैम भी मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G LTE, 802.11a/b/g/n/ac के साथ डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ V5, USB टाइप-C, USB OTG और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। इस हैंडसेट के रियर पैनल पर ओप्पो ग्लो डिजाइन भी मिलता है। ओप्पो A76 एंड्रायड 11-आधारित कलरOS 11.1 पर काम करता है।
फोन में है 13MP का प्राइमरी सेंसर
ओप्पो A76 में पीछे की तरफ दो सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 13MP का प्राइमरी सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में f/2.0 अपर्चर वाला 8MP का सेंसर मिलता है। फोन में मिलने वाले सेंसर्स की लिस्ट में फेशियल रिकग्निशन, जियोमैग्नेटिक सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, ग्रेविटी सेंसर, वर्चुअल जायरोस्कोप, GPS, A-GPS, ग्लोनास, गैलीलियो और पेडोमीटर शामिल हैं।
ओप्पो A76 फोन में है 5,000mAh की बैटरी
ओप्पो A76 स्मार्टफोन में 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। A76 को 6GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट और 12 महीने की वारंटी के साथ पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत MYR 899 (लगभग 16,000 रुपये) निर्धारित की गई है। मलेशिया में स्मार्टफोन को ओप्पो की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। ओप्पो ने अभी तक स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च से जुड़ी कोई भी जानकारी साझा नहीं की है।