भारत लॉन्च से पहले ओप्पो A57e स्मार्टफोन की डिजाइन और कीमत लीक, जानें फीचर्स
ओप्पो कंपनी जल्द ही भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो A57e लॉन्च करने की तैयारी में है, लेकिन इससे पहले फोन की कीमत और रेंडर सामने आए हैं। फोन में कंपनी की तरफ से 6.56 इंच की IPS LCD डिस्प्ले और मीडियाटेक हेलियो G35 प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 5,000mAh की बैटरी का भी सपोर्ट होगा। इस स्मार्टफोन की डिजाइन ओप्पो A57 जैसी दिखती है, जिसे भारत में जून महीने में लॉन्च किया गया था।
ओप्पो A57e स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा
टिप्स्टर पारस गुगलानी ने ओप्पो A57e स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन का खुलासा ट्वीटर के जरिए किया है। लीक के मुताबिक, स्मार्टफोन की कीमत देश में 13,999 रुपये हो सकती है। लीक हुए रेंडर्स में फोन को वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले के साथ ब्लैक कलर में दिखाया गया है। फोन में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप हो सकता है। पावर और वॉल्यूम के लिए फोन में दाईं ओर बटन दिया गया है।
ये रहा टिप्स्टर पारस गुगलानी का ट्वीट
ओप्पो A57e स्मार्टफोन में होगी 6.56 इंच की HD+डिस्प्ले
ओप्पो A57e स्मार्टफोन में कंपनी की तरफ से 6.56 इंच की HD+ (720x1,612 पिक्सल) डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz होगा। यह स्मार्टफोन दो कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होने की उम्मीद है, जो 4GB रैम और 6GB रैम के साथ मार्केट में आ सकता है। इसकी रैम को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में कंपनी की तरफ से 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
ओप्पो A57e में होगा मीडियाटेक हेलियो G35 SoC प्रोसेसर
ओप्पो A57e स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलियो G35 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो एंड्रॉयड 12 आधारित कलरOS 12.1 स्कीन के साथ काम करेगा। सुरक्षा के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर को स्पोर्ट मिल सकता है।
ओप्पो A57e में होगा 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
ओप्पो A57e स्मार्टफोन में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल होगा। इसके अलावा कैमरा सेटअप में दो मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस शामिल हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ओप्पो A57e स्मार्टफोन के फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। बता दें, कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।
न्यूजबाइट्स प्लस
चीन की टेक कंपनी ओप्पो ने साल 2008 में मोबाइल फोन बाजार में प्रवेश किया था। इसके बाद जून 2012 में कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया था, इस स्मार्टफोन का नाम U701 Ulike है।