
OpenAI लॉन्च करने वाली है नया AI मॉडल, जानिए यह क्या करेगा काम
क्या है खबर?
OpenAI अलग-अलग कामों के लिए नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल को लॉन्च कर रही है।
कंपनी के CEO सैम ऑल्टमैन ने बताया कि उनकी कंपनी ने एक नया AI मॉडल तैयार किया है, जो लिखने में बहुत अच्छा है।
उन्होंने AI द्वारा लिखी गई कहानी का उदाहरण भी साझा किया और कहा कि वह इसके लेखन से प्रभावित हुए हैं। अब तक OpenAI ने गणित और प्रोग्रामिंग पर ज्यादा ध्यान दिया था, लेकिन अब इसका ध्यान लेखन पर भी है।
विवाद
OpenAI पर कॉपीराइट विवाद
OpenAI की यह नई तकनीक रोमांचक है, लेकिन इस पर विवाद भी हो रहे हैं।
कई लेखक OpenAI पर आरोप लगा रहे हैं कि उसने बिना अनुमति उनके लेखन का इस्तेमाल अपने AI को सिखाने के लिए किया। 17 लेखकों ने ऑथर्स गिल्ड के साथ मिलकर इस मामले में मुकदमा दायर किया है।
जैसे-जैसे AI की लेखन क्षमता बढ़ रही है, वैसे-वैसे कॉपीराइट को लेकर चिंता भी बढ़ रही है, क्योंकि इससे लेखकों के अधिकार प्रभावित हो सकते हैं।
प्रभाव
फिक्शन इंडस्ट्री पर असर
डिजिटल और AI तकनीक के कारण फिक्शन इंडस्ट्री में बदलाव हो रहे हैं।
2024 में इसका बाजार मूल्य 11.16 अरब डॉलर (लगभग 970 अरब रुपये) था, जो 2025 में 11.38 अरब डॉलर (लगभग 992 अरब रुपये) तक पहुंच गया।
अगर AI पूरी तरह से उपन्यास और स्क्रिप्ट लिखने में सक्षम हो जाता है, तो यह रचनात्मक लेखकों के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकता है। इससे लेखकों की नौकरियों पर असर पड़ सकता है, लेकिन यह नए अवसर भी लाएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ऑल्टमैन का पोस्ट
we trained a new model that is good at creative writing (not sure yet how/when it will get released). this is the first time i have been really struck by something written by AI; it got the vibe of metafiction so right.
— Sam Altman (@sama) March 11, 2025
PROMPT:
Please write a metafictional literary short story…