
OpenAI ने AI कोडिंग एजेंट 'कोडेक्स' किया लॉन्च, ChatGPT में यूजर्स कर सकेंगे उपयोग
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI ने आज ChatGPT के लिए अपना AI कोडिंग एजेंट कोडेक्स लॉन्च कर दिया है। कोडेक्स एक नए मॉडल कोडेक्स-1 पर आधारित है, जिसे खास तौर पर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग से जुड़े काम के लिए तैयार किया गया है। यह अब तक का सबसे शक्तिशाली कोडिंग टूल माना जा रहा है। कंपनी का कहना है कि यह पहले से ज्यादा सटीक, साफ और तेज कोडिंग करता है और बार-बार टेस्ट कर सही नतीजे तक पहुंचता है।
खासियत
कोडेक्स की खासियत और क्षमताएं
कोडेक्स-1, OpenAI के o3 AI मॉडल का ही एक बिल्कुल नया रूप है, जो निर्देशों को सटीकता से समझता है और उन्हें फॉलो करता है। यह नया टूल न केवल बग फिक्स करता है, बल्कि नए कोड बनाता है, टेस्टिंग करता है और कोडबेस से संबंधित सवालों के जवाब भी देता है। इसके साथ ही, यह कोड को बार-बार जांचता है जब तक कि सही नतीजे न मिल जाएं, जिससे इसकी विश्वसनीयता और ज्यादा बढ़ जाती है।
काम
कैसे करता है कोडेक्स काम?
कोडेक्स क्लाउड में वर्चुअल कंप्यूटर पर चलता है, जो गिटहब से जुड़कर आपकी कोडिंग फाइलों के साथ खुद को सेट कर लेता है। इसमें एक सिंपल इंटरफेस है, जिसमें यूजर कोई भी कोडिंग टास्क 'कोड' बटन पर क्लिक कर के दे सकता है। यूजर अपने कोडबेस से जुड़े सवाल भी पूछ सकता है। कोडेक्स हर टास्क को 1 से 30 मिनट के भीतर पूरा करने की कोशिश करता है और कितना काम हो गया यह यूजर देख भी सकते हैं।
उपलब्धता
कौन कर सकता है कोडेक्स का इस्तेमाल?
कोडेक्स आज ही लॉन्च हुआ है और अभी इसे ChatGPT प्रो, एंटरप्राइज और टीम यूजर्स के लिए शुरू हुआ है। शुरुआत में सभी यूजर्स को इसका मुफ्त एक्सेस मिलेगा, लेकिन आने वाले हफ्तों में OpenAI इसके लिए लिमिट और चार्ज भी तय करेगा। कंपनी का कहना है कि यूजर्स एक्स्ट्रा क्रेडिट भी खरीद सकेंगे। आगे चलकर इसे ChatGPT प्लस और शिक्षा से जुड़े एडुकेशनल यूजर्स के लिए भी लॉन्च किया जाएगा।
योजना
बाकी कंपनियों से मुकाबला और भविष्य की योजना
OpenAI का कोडेक्स लॉन्च, एंथ्रोपिक के क्लाउड कोड और गूगल के जेमिनी कोड असिस्ट जैसे टूल्स से मुकाबले की तैयारी है। OpenAI कोडेक्स को एक वर्चुअल टीममेट की तरह बनाना चाहती है, जो घंटों का काम मिनटों में कर दे। हालांकि, AI कोडिंग टूल में अभी गलतियों की संभावना रहती है, लेकिन इसके बावजूद निवेशकों और डेवलपर्स में इसका उत्साह बना हुआ है। कोडेक्स के साथ OpenAI अब कोडिंग की दुनिया में भी मजबूत दावेदारी पेश कर रही है।