OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने लॉन्च किया वर्ल्डकॉइन नामक क्रिप्टोकरेंसी प्रोजेक्ट
OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन ने वर्ल्डकॉइन नामक एक क्रिप्टोकरेंसी प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। प्रोजेक्ट की मुख्य पेशकश इसकी वर्ल्ड ID है, जिसे केवल वास्तविक मनुष्य ही प्राप्त कर सकते हैं। वर्ल्ड ID प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को वर्ल्डकॉइन के 'ऑर्ब' का उपयोग करके व्यक्तिगत रूप से आईरिस स्कैन करने के लिए साइन अप करना होगा। जब ऑर्ब का आईरिस स्कैन यह सत्यापित कर देगा कि व्यक्ति वास्तविक इंसान है तो यह वर्ल्ड ID बनाता है।
बीटा अवधि में शामिल होंगे 20 लाख यूजर्स
इस प्रॉजेक्ट के बीटा अवधि में 20 लाख यूजर्स शामिल होंगे। सोमवार के लॉन्च के साथ कंपनी वर्ल्डकॉइन को 20 देशों के 35 शहरों में 'ऑर्बिंग' संचालन को बढ़ा रही है। कुछ देशों में साइन अप करने वालों को वर्ल्डकॉइन का क्रिप्टोकरेंसी टोकन WLD प्राप्त होगा। बता दें, वर्ल्ड ID का क्रिप्टोकरेंसी पहलू महत्वपूर्ण है, क्योंकि क्रिप्टोकरेंसी ब्लॉकचेन वर्ल्ड ID को इस तरह से स्टोर कर सकते हैं कि इसकी गोपनीयता बनी रहे।
आज ही बायनेन्स में लिस्ट होगा वर्ल्डकॉइन
दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बायनेन्स ने कहा कि सोमवार को होने वाली शुरुआती ट्रेडिंग के साथ वर्ल्डकॉइन को लिस्ट किया जायेगा। ऑल्टमैन ने कहा है कि वर्ल्डकॉइन यह पता लगाने में भी मदद कर सकता है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए अर्थव्यवस्था को कैसे नया आकार दिया जाएगा। ChatGPT जैसे AI चैटबॉट्स के युग में वर्ल्ड ID का उपयोग वास्तविक लोगों और ऑनलाइन AI बॉट्स के बीच अंतर बताने के लिए किया जा सकता है।