प्रज्ञा मिश्रा बनीं भारत में OpenAI की पहली कर्मचारी, संभालेंगी यह पद
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र की अग्रणी कंपनी OpenAI ने भारत में अपनी पहली कर्मचारी की नियुक्ति की है। कंपनी ने प्रज्ञा मिश्रा को गवर्नमेंट रिलेशन का प्रमुख बनाया है। वह इस महीने के अंत तक अपना पदभार संभाल लेंगी। उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब देश में लोकसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी है और कुछ ही दिनों में नई सरकार देश की सत्ता संभालेगी। वह कंपनी की तरफ से सरकार के साथ मिलकर काम करेगी।
पहले ट्रूकॉलर में काम करती थीं मिश्रा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 39 वर्षीय मिश्रा पहले ट्रूकॉलर में काम करती थीं। यहां वह पब्लिक अफेयर्स की प्रमुख थीं। इससे पहले वह मेटा में काम कर चुकी हैं, जहां उन्होंने 2018 में गलत सूचनाओं के खिलाफ व्हाट्सऐप के अभियान के लिए काम किया था। दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएट मिश्रा ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में भी पढ़ाई की है। गोल्फ में दिलचस्पी रखने वाली मिश्रा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में कई बार भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।
AI के नियमन की बढ़ रही मांग
AI के तेज विकास को देखते हुए लगातार इसके नियमन की मांग की जा रही है। अमेरिका और इंग्लैंड समेत कई देश इस दिशा में काम कर रहे हैं। पिछले साल जब OpenAI के प्रमुख सैम ऑल्टमैन ने कहा था कि इस टेक्नोलॉजी पर नियमन की जरूरत है। यह फायदे के साथ-साथ नुकसान भी पहुंचा सकती है। कई अन्य जानकार भी कह रहे हैं कि इसे लेकर नियम नहीं बनाए गए तो यह खतरनाक साबित हो सकती है।