Page Loader
ChatGPT में जोड़ा गया डिजिटल मेमोरी फीचर, जानें इसकी खासियत 
OpenAI ने ChatGPT में डिजिटल मेमोरी फीचर जोड़ा है

ChatGPT में जोड़ा गया डिजिटल मेमोरी फीचर, जानें इसकी खासियत 

Feb 14, 2024
11:38 am

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट पुराने चैट को सुरक्षित करके नहीं रखते हैं, जिससे यूजर के लिए यह याद रखना मुश्किल हो जाता है कि उसने कौन सा सवाल पहले पूछा था। गोपनीयता कारणों से चैटबॉट को इस तरह से डिजाइन किया गया है, लेकिन इससे यूजर्स को कई बार दिक्कत होती है। अब चैटबॉट बनाने वाली कंपनी OpenAI इस समस्या को ठीक करने का प्रयास कर रही है और ChatGPT में एक मेमोरी फीचर जोड़ रही है।

खासियत

मेमोरी फीचर इस तरह होगा मददगार

ChatGPT का मेमोरी फीचर चैटबॉट को पुराने चैट्स से महत्वपूर्ण विवरण याद रखने और उसके संदर्भ को वर्तमान प्रश्नों पर लागू करने की अनुमति देगा। इस फीचर के साथ यूजर्स ChatGPT को कुछ खास बातें याद रखने के लिए कह सकते हैं, जैसे कि आपके बच्चे को मूंगफली से एलर्जी है या आप ईमेल पर कैसे हस्ताक्षर करते हैं। यह अनुरोध के अनुसार अपने से इस डाटा को स्टोर करेगा और इसे भविष्य के चैट्स और कार्यों पर लागू करेगा।

उपलब्धता

इस यूजर्स के लिए उपलब्ध है फीचर

यह फीचर अभी के लिए एक बीटा टेस्टिंग में है और इस सप्ताह ChatGPT के कुछ मुफ्त और प्लस यूजर्स के लिए शुरू की जा रही है। कंपनी भविष्य में इस फीचर को अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी। OpenAI का कहना है कि यूजर्स के पास ChatGPT की मेमोरी पर कंट्रोल होगा और सिस्टम को स्वास्थ्य डाटा जैसे संवेदनशील विषयों को खुद से याद नहीं रखने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।