Page Loader
ऐसे होंगे वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो के फीचर्स, मार्च में होगा लॉन्च इवेंट

ऐसे होंगे वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो के फीचर्स, मार्च में होगा लॉन्च इवेंट

Jan 24, 2021
07:30 pm

क्या है खबर?

अक्टूबर, 2020 से ही टेक कंपनी वनप्लस की 2021 फ्लैगशिप वनप्लस 9 सीरीज से जुड़ी अफवाहें और लीक्स सामने आ रहे हैं। हालिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि नए लाइनअप में वनप्लस तीन मॉडल्स- वनप्लस 9 लाइट, वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो लॉन्च करेगी। अब चीन के एक टिप्सटर ने सोशल साइट वीबो (Weibo) पर वनप्लस 9 और वनप्लस 9 स्मार्टफोन्स के कुछ फीचर्स की जानकारी दी है। नए फोन मार्च में लॉन्च किए जा सकते हैं।

लीक्स

हाई-रिफ्रेश रेट वाले पंच-होल डिस्प्ले

लीक में सामने आया है कि वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो स्मार्टफोन्स में पंच-होल डिस्प्ले मिलेंगे। स्टैंडर्ड मॉडल में 6.55 इंच का फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा, जो फुल HD रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। वहीं, इस सीरीज के प्रो मॉडल में 6.78 इंच का कर्व्ड एज डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले क्वॉड HD+ रेजॉल्यूशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा। दोनों ही डिस्प्ले के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में 3.8mm का पंच होल मिलेगा।

प्रोसेसर

क्वालकॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर मिलना तय

साफ है कि वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया जाएगा। वनप्लस 9 और 9 प्रो अलग-अलग साइज की बैटरी के साथ आएंगे और टिप्सटर का कहना है कि इनमें 4,500mAh तक की बैटरी मिल सकती है। दोनों ही वनप्लस स्मार्टफोन्स का वजन 200 ग्राम से कम होगा। स्टैंडर्ड मॉडल की मोटाई स्लिम प्रोफाइल के साथ 8mm हो सकती है, वहीं प्रो मॉडल की मोटाई 8.5mm होगी।

कैमरा

वनप्लस 9 में 48MP का मेन कैमरा

बीते दिनों वनप्लस 9 के लाइव शॉट्स लीक हुए थे और सामने आया था कि इसमें 1080x2400 पिक्सल्स फुल HD+ रेजॉल्यूशन के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले मिलेगा। वनप्लस 9 में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के अलावा एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा। फोन में 48MP प्राइमरी सेंसर के साथ 16MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है। वनप्लस 9 में वायरलेस चार्जिंग मिल सकती है, वहीं प्रो मॉडल में 45W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।

लाइट

ऐसा होगा वनप्लस 9 लाइट मॉडल

सीरीज के तीसरे डिवाइस वनप्लस 9 लाइट से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि लाइट मॉडल केवल भारत और चीन में लॉन्च होगा। कंपनी इसमें 2020 का फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 865 दे सकती है और इसकी कीमत स्टैंडर्ड फ्लैगशिप मॉडल्स के मुकाबले कम होगी। पिछले साल अक्टूबर में सामने आया था कि वनप्लस की अगली फ्लैगशिप सीरीज मार्च, 2021 में लॉन्च हो सकती है।