Page Loader
वनप्लस 13 के फीचर्स ऑनलाइन लीक, मिल सकती है 6,000mAh की बैटरी
वनप्लस 13 के फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं (तस्वीर: वनप्लस)

वनप्लस 13 के फीचर्स ऑनलाइन लीक, मिल सकती है 6,000mAh की बैटरी

Jun 05, 2024
04:55 pm

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस इस साल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के रूप में वनप्लस 13 को लॉन्च करने वाली। कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर लॉन्च तिथि को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसके अक्टूबर महीने में लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है। चीनी टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, आगामी वनप्लस फ्लैगशिप में एक बड़ी बैटरी मिलेगी, लेकिन वायरलेस चार्जिंग की सुविधा नहीं हो सकती है।

फीचर्स

हैंडसेट में मिल सकती है 6,000mAh की बैटरी

लीक रिपोर्ट के अनुसार, लंबे बैकअप के लिए कंपनी वनप्लस 13 में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दे सकती है। बैटरी वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं करेगी, लेकिन कंपनी इसमें 100W का वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दे सकती है। इससे कुछ ही मिनट में यूजर्स हैंडसेट की बैटरी को फुल चार्ज कर पाएंगे। वनप्लस 13 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। क्वालकॉम के इस चिपसेट के साथ यूजर्स को गेमिंग और सामान्य उपयोग के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन मिलेगा।

फीचर्स

मिल सकता है माइक्रो-कर्व्ड WQHD+ पैनल डिस्प्ले 

हैंडसेट के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कंपनी चिपसेट को 12GB तक के रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ेगी। डिस्प्ले के बारे में, टिपस्टर योगेश बरार का कहना है कि वनप्लस 13 में माइक्रो-कर्व्ड WQHD+ पैनल हो सकता है। इसके कैमरा सेटअप को लेकर फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन लीक रिपोर्ट से पता चलता है कि कंपनी इसके कैमरा मॉड्यूल के डिजाइन में पिछले कुछ मॉडल की तुलना में बड़ा बदलाव कर सकती है।