Page Loader
वनप्लस 12 के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, मिल सकता है चिपसेट और कैमरा अपग्रेड 
वनप्लस 12 को कंपनी अगले साल लॉन्च कर सकती है (तस्वीर: वनप्लस)

वनप्लस 12 के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, मिल सकता है चिपसेट और कैमरा अपग्रेड 

May 16, 2023
03:20 pm

क्या है खबर?

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस अगले साल वनप्लस 12 को भारत समेत दुनियाभर के अन्य बाजारों में लॉन्च कर सकती है। आधिकारिक लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए वनप्लस 12 क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा। डिवाइस के चिपसेट को 16GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।

कैमरा

वनप्लस 12 में मिल सकता है पेरिस्कोप कैमरा

टिपस्टर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि वनप्लस वर्तमान में 'SM8650' नामक एक प्रोडक्ट पर पेरिस्कोप कैमरे की टेस्टिंग कर रही है। इससे संकेत मिलता है कि कंपनी वनप्लस 12 में बेहतरीन जूम के लिए पेरिस्कोप कैमरा दे सकती है। यह कैमरा आमतौर पर सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा जैसे फ्लैगशिप ग्रेड डिवाइस में पाया जाता है। टिपस्टर मैक्स जंबोर के अनुसार, आगामी स्मार्टफोन में सबसे अधिक अपग्रेड कैमरे के मोर्चे पर ही मिल सकता है।