Page Loader
एनवीडिया की बढ़ी मुश्किलें, 3 लेखकों ने लगाया AI मॉडल के लिए कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप

एनवीडिया की बढ़ी मुश्किलें, 3 लेखकों ने लगाया AI मॉडल के लिए कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप

Mar 11, 2024
11:55 am

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल्स के लिए चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया के खिलाफ 3 लेखकों ने मुकदमा दायर किया है। इनका आरोप है कि एनवीडिया ने अपने नए AI प्लेटफॉर्म नेमो को ट्रेनिंग देने के लिए उनकी अनुमति के बिना उनकी किताबों का इस्तेमाल किया है। इन लेखकों के नाम ब्रायन कीन, अब्दी नजेमियान और स्टीवर्ट ओ'नेन हैं। इनका कहना है कि नेमो को ट्रेनिंग देने के लिए जो 1.96 लाख किताबें चुनी गईं, उनमें उनकी किताबें भी थीं।

कार्रवाई

अक्टूबर में एनवीडिया ने हटा दी थीं किताबें 

ये आरोप सामने आने से पहले ही एनवीडिया ने पिछले साल अक्टूबर में कॉपीराइट उल्लंघन का मामला सामने आने के बाद इन किताबों को हटा दिया था। अब सैन फ्रांसिस्को की अदालत में दायर मुकदमे में इन लेखकों ने कहा है कि एनवीडिया का ये किताबें हटाना दिखाता है कि उसने नेमो को उसकी किताबों की सामग्री से प्रशिक्षित किया है और यह कॉपीराइट उल्लंघन का मामला बनता है। उन्होंने इसके लिए नुकसान की भरपाई की मांग की है।

अन्य मामले

OpenAI के खिलाफ भी ऐसे मुकदमे

अभी तक इस मामले को लेकर एनवीडिया की प्रतिक्रिया नहीं आई है और न ही याचिकाकर्ताओं के वकील की ओर से कुछ कहा गया है। बता दें कि यह इस तरह का पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी AI मॉडल बनाने वाली कंपनियों को ऐसी मुश्किलें झेलनी पड़ी है। दिसंबर, 2023 में अमेरिकी मीडिया घराने न्यूयॉर्क टाइम्स ने ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI के खिलाफ ऐसा ही मुकदमा दायर किया था।