LOADING...
एनवीडिया के नए रुबिन चिप्स इसी साल होंगे लॉन्च, CEO जेन्सन हुआंग ने की घोषणा
एनवीडिया के नए रुबिन चिप्स इसी साल होंगे लॉन्च

एनवीडिया के नए रुबिन चिप्स इसी साल होंगे लॉन्च, CEO जेन्सन हुआंग ने की घोषणा

Jan 06, 2026
09:51 am

क्या है खबर?

चिप निर्माता दिग्गज एनवीडिया अपने नए रुबिन डाटा सेंटर प्रोडक्ट्स को इसी साल लॉन्च करने की योजना बना रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, इन प्रोडक्ट्स का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। कंपनी का कहना है कि ग्राहक जल्द ही इस नई तकनीक का इस्तेमाल कर पाएंगे। इससे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के विकास और डाटा सेंटर की क्षमता को और तेज करने में मदद मिलने की उम्मीद है।

टेस्ट

सभी रुबिन चिप्स ने पास किए शुरुआती टेस्ट

एनवीडिया ने बताया है कि उसके सभी 6 नए रुबिन चिप्स मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर्स से वापस आ चुके हैं। इन चिप्स ने कई अहम शुरुआती टेस्ट भी सफलतापूर्वक पास कर लिए हैं। इससे यह साफ हो गया है कि ये प्रोडक्ट्स अब ग्राहकों के इस्तेमाल के लिए सही दिशा में बढ़ रहे हैं। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) जेन्सेन हुआंग ने CES ट्रेड शो में इन प्रोडक्ट्स की खुलकर तारीफ की है।

प्रदर्शन

ब्लैकवेल से कई गुना बेहतर प्रदर्शन

कंपनी के अनुसार, रुबिन एनवीडिया का अब तक का सबसे नया और ताकतवर AI एक्सेलरेटर है, जिसे डाटा सेंटर की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह पुराने ब्लैकवेल चिप की तुलना में AI ट्रेनिंग में 3.5 गुना और सॉफ्टवेयर चलाने में 5 गुना बेहतर परफॉर्मेंस देता है। इसके नए सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट में 88 कोर दिए गए हैं, जो बड़े डाटा को तेजी से और अधिक कुशल तरीके से प्रोसेस करने में मदद करते हैं।

Advertisement

यूजर

माइक्रोसॉफ्ट समेत बड़े ग्राहक होंगे पहले यूजर 

एनवीडिया ने बताया कि नया रुबिन हार्डवेयर DGX सुपरपॉड सुपरकंप्यूटर का हिस्सा होगा और अलग प्रोडक्ट के रूप में भी उपलब्ध रहेगा। कंपनी का दावा है कि यह सिस्टम पहले की तुलना में चलाने में सस्ता होगा। माइक्रोसॉफ्ट, गूगल क्लाउड और अमेजन वेब सर्विसेज (AWS) जैसे बड़े ग्राहक इसे सबसे पहले अपनाएंगे। एनवीडिया रोबोटिक्स, हेल्थ केयर और इंडस्ट्री में AI को आगे बढ़ाने पर भी काफी तेजी से काम कर रही है।

Advertisement