Page Loader
CES 2024: एनवीडिया ने पेश की 3 नई दमदार चिप्स, आसान कर देंगी ये काम 
CES 2024: एनवीडिया ने पेश की 3 नई दमदार चिप्स

CES 2024: एनवीडिया ने पेश की 3 नई दमदार चिप्स, आसान कर देंगी ये काम 

Jan 09, 2024
10:52 am

क्या है खबर?

चिप निर्माता कंपनी एनवीडिया ने अमेरिका में जारी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2024 में नई चिप्स का ऐलान किया है। कंपनी ने इस शो के दौरान 3 नई डेस्कटॉप ग्राफिक्स चिप्स पेश की हैं, जो गेमर्स, डिजाइनर्स और दूसरे यूजर्स को अपने कंप्यूटर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का बेहतर इस्तेमाल करने में मदद करेगी। ये तीनों चिप्स कंपनी की मौजूदा चिप्स का अपडेटेड वर्जन है और कंपनी ने इनकी कीमतें भी जारी कर दी हैं।

फायदा

इन चिप्स का क्या फायदा होगा?

कंपनी का कहना है कि इन चिप्स की मदद से यूजर्स ऐसे काम अपने कंप्यूटर पर ही कर सकेंगे, जिनके लिए अभी तक उन्हें इंटरनेट पर मौजूद रिमोट सर्विसेस पर निर्भर रहना पड़ता था। एनवीडिया ने कहा कि नई चिप्स AI की मदद से तैयार हाई-डेफिनेशन तस्वीरों के साथ बेहतर गेमिंग का अनुभव देगी। इसके अलावा इमेज एडिटिंग के दौरान ये चिप्स बेहतर और तेज प्रतिक्रिया देगी, जिससे काम आसान होगा। कंपनी ने ऐसे कई अन्य उदाहरण दिए।

कीमत

क्या है इन चिप्स की कीमत?

कंपनी ने इस शो में RTX 4070 Ti सुपर, 4070 सुपर और GeForce RTX 4080 सुपर नाम से नई चिप्स पेश की हैं। इनकी कीमतें क्रमश: 799 डॉलर (लगभग 66,400 रुपये), 599 डॉलर (लगभग 50,000 रुपये) और 999 डॉलर (लगभग 83,000 रुपये) है और इनकी बिक्री 31 जनवरी से शुरू होगी। GeForce RTX 4080 सुपर की बात करें तो इसमें पहले से अधिक प्रोसेसिंग कोर और तेज मेमरी मिलेगी। यह 4K रेजॉल्यूशन पर रे ट्रेसिंग वाले गेम्स को सपोर्ट करेगी।