गैलेक्सी S21 लाइनअप के साथ चार्जर-इयरफोन्स नहीं मिलेंगे, सैमसंग से बताई वजह
स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने गुरुवार को अपना फ्लैगशिप गैलेक्सी S21 स्मार्टफोन लाइनअप लॉन्च कर दिया है। लाइनअप में शामिल गैलेक्सी S21, गैलेक्सी S21+ और गैलेक्सी S21 अल्ट्रा के साथ बॉक्स में चार्जर और इयरफोन्स नहीं मिलेंगे। इससे पहले ऐपल और शाओमी ने भी अपने फ्लैगशिप डिवाइसेज के साथ चार्जिंग एडॉप्टर देना बंद कर दिया है। शाओमी अपने ग्राहकों को फोन के साथ फ्री में चार्जर लेने का विकल्प दे रही है, लेकिन सैमसंग और ऐपल के साथ ऐसा नहीं है।
छोटा होगा गैलेक्सी S21 का बॉक्स
सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज की कीमत 69,999 रुपये से शुरू है और 1,16,999 रुपये तक जाती है। हालांकि, किसी मॉडल के बॉक्स में चार्जर और इयरफोन्स नहीं दिए जाएंगे। कंपनी ने फोन का रिटेल बॉक्स पिछले मॉडल के मुकाबले छोटा कर दिया है। बॉक्स में स्मार्टफोन यूनिट्स के अलावा एक USB टाइप-C से टाइप-C केबल दिया गया है। यूजर्स को फोन का चार्जर अलग से खरीदना होगा। गैलेक्सी S21 स्मार्टफोन्स में फास्ट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
पहले उड़ाया था ऐपल का मजाक
मजेदार बात यह है कि ऐपल ने आईफोन 12 के बॉक्स में चार्जर ना देने का फैसला किया तो सैमसंग ने उसपर तंज कसा था। ट्विटर अकाउंट से चार्जिंग एडॉप्टर का फोटो शेयर करते हुए सैमसंग ने लिखा था कि गैलेक्सी फोन के साथ यूजर्स को चार्जर समेत सभी जरूरी एक्सेसरीज मिलते हैं। हालांकि, कंपनी ने पिछले महीने अपना ट्वीट और ऐपल पर तंज कसते हुए किए गए पोस्ट डिलीट कर दिए हैं।
ई-कचरा कम करने की चुनौती
ऐपल, शाओमी और सैमसंग सभी कंपनियों ने फोन के साथ चार्जर ना देने की वजह तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रॉनिक कचरे (ई-वेस्ट) को बताया है। ऐपल ने साल 2030 तक पूरी तरह कार्बन न्यूट्रल होने का लक्ष्य रखा है। माना जाता है कि जो यूजर्स पुराने फोन अपग्रेड करते हैं, उनके पास पहले से चार्जर मौजूद है इसलिए उन्हें नए की जरूरत नहीं होती। वायरलेस चार्जिंग पसंद करने वाले यूजर्स के लिए भी चार्जिंग एडॉप्टर किसी काम के नहीं होते।
कम होती है स्मार्टफोन्स की लागत
बॉक्स में चार्जर और इयरफोन ना देकर सैमसंग जैसी कंपनियां फोन्स पर आने वाली लागत को कम कर पाती हैं। इसके अलावा अलग से चार्जर और इयरफोन्स खरीदने वाले यूजर्स से कंपनी को फायदा होता है। सैमसंग ने गैलेक्सी बड्स प्रो TWS इयरफोन लॉन्च किए हैं और बॉक्स में इयरफोन्स ना मिलने की वजह से ज्यादा ग्राहक इन बड्स को खरीदना चाहेंगे। इसी तरह ऐपल आईफोन 12 के बॉक्स से चार्जर हटाने के बाद मैगसेफ वायरलेस चार्जर लेकर आई है।
किसी फोन के साथ नहीं मिलेंगे चार्जर?
फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर आने वाला खर्च कम करने के लिए कंपनियां हर संभव तरीका अपनाती हैं और बॉक्स में चार्जर ना देना, इनमें से एक है। हालांकि, मिडरेंज और बजट सेगमेंट के फोन्स के साथ अभी चार्जर मिलते रहेंगे, क्योंकि वहां कॉस्ट-कटिंग जरूरी नहीं है।