
अब नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन लेना होगा सस्ता, जानें क्या होगी कीमत
क्या है खबर?
नेटफ्लिक्स अपने ग्राहकों को आकर्षित और उनको बचाने के लिए सस्ते ऐड सपोर्टिड सब्सक्रिपशन प्लान पर काम कर रहा है।
कंपनी का मानना है कि सस्ते ऐड सपोर्टेड सब्सक्रिपशन प्लान पेश करने से मौजूदा यूजर्स को बनाए रखने में और नए यूजर्स बनाने में सक्षम होगा।
ऐड सपोर्ट सब्सक्रिपशन के लिए नेटफ्लिक्स ने एक दिग्गज कंपनी के साथ हाथ मिलाया है।
आइए जानें, ऐड सपोर्टेड सब्सक्रिपशन प्लान की कीमत क्या होगी।
सौदा
नेटफ्लिक्स ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलाया हाथ
नेटफ्लिक्स ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ अपनी ऐड सपोर्टिड प्लान के निर्माण के साथ-साथ विज्ञापन नेटवर्क बनाने का सौदा किया है। प्लेटफॉर्म पर दिखने वाले सभी विज्ञापन विशेष रूप से माइक्रोसॉफ्ट के माध्यम से उपलब्ध होंगे।
इस सौदे पर माइक्रोसॉफ्ट ने एक ब्लॉगपोस्ट में घोषणा की है वह नेटफ्लिक्स की टेक्नोलॉजी और सेल पार्टनर बनने के लिए रोमांचित है। इसके जरिए नेटफ्लिक्स की पहले ऐड सपोर्टिड सब्सक्रिप्शन ऑफर्स को ताकत मिलेगी।
ऐड
हर एक घंटे में होगा चार मिनट का ऐड
रिपोर्ट के मुताबिक, OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अभी यह तय नहीं किया है कि शुरूआती दिनों में ऐड समर्थित प्लान को कितनी कीमत पर लॉन्च किया जाएगा।
नेटफ्लिक्स के प्रवक्ता कुमिको हिदाका के मुताबिक, सस्ते प्लान के जरिए उन यूजर्स को जोड़ना है, जो कम शुल्क के लिए शो के बीच ऐड देखने के इच्छुक है।
रिपोर्ट के अनुसार, ऐड सपोर्टिड प्लान में हर घंटे में चार मिनट के ऐड दिखाए जाएंगे।
कीमत
जानें क्या होगी नेटफ्लिक्स में ऐड समर्थित प्लान की कीमत
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इन नए प्लान की कीमत नेटफ्लिक्स $7 (लगभग 559 रुपये) और $9 (लगभग 719 रुपये) के बीच वसूल सकता है।
मौजूदा समय में नेटफ्लिक्स का बेस प्लान $9.99 (लगभग 798 रुपये) का है, जो सिर्फ एक डिवाइस को सपोर्ट करता है।
भारत में नेटफ्लिक्स का मोबाइल प्लान 149 रुपये प्रति महीना, बेसिक प्लान 199 रुपये महीना, स्टैंडर्ड प्लान की कीमत 499 रुपये प्रति महिना और प्रीमियम प्लान की कीमत 649 रुपये है।
नुकसान
नेटफ्लिक्स में सस्ते प्लान लेने पर होने वाले नुकसान
सस्ते ऐड समर्थित सब्सक्रिपशन प्लान में यूजर्स कंटेट को बाद में देखने के लिए डाउनलोड नहीं कर सकेंगे। ऐप पर यूजर्स को सभी लाइसेंस प्राप्त कंटेट का एक्सेस भी नहीं मिलेगा।
इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि सस्ते प्लान के ग्राहक 480p से अधिक रिजोल्यूशन पर शो देख पाएंगे या नहीं।
हालांकि, यूजर्स अभी भी नेटफ्लिक्स के कैटलॉग या ओरिजिनल मूवीज और सीरीज को एक्सेस कर सकते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
नेटफ्लिक्स को भारत में जनवरी, 2016 में लॉन्च किया गया। छह साल से अधिक की स्ट्रीमिंग के बाद, यह देश में तीसरी सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली सेवा है। एक रिसर्च फर्म ने दावा किया है कि भारत में लगभग 55 लाख नेटफ्लिक्स यूजर्स हैं।